हर इंसान के जीवन में हर प्रकार की खुशियों की इच्छा होती है. इसके लिए वो कई तरह के प्रयास और टोटके अपनाता है.

हर तरक्की के लिए उसे कई तरह के इम्तिहान भी देने पड़ते हैं, व्यक्ति के जीवन पर ग्रह नक्षत्रों का भारी प्रभाव पड़ता है. अपनी स्थिति को सकारात्मक बनाये रखने के लिए आपको ग्रहों से पड़ने वाले प्रभाव पर भी ध्यान देने की जरुरत है. आज हम आपको आटे से जुड़े कुछ टोटके की जानकारी देते है, जिससे आपकी किस्मत बदल सकती है.

ये ऐसे आसान उपाय हैं जो आपके और आपके परिवार के सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी कर सकते है.

नौकरी और व्यवसाय से संबंधित उपाय

रविवार के दिन आटे में गुड़ मिलाकर मीठी पुरियां बनाकर गाय को खिलाने से नौकरी और व्यवसाय से संबंधित दिक्कतें दूर होती हैं. इससे सूर्य मजबूत होगा और आय के साधन के क्षेत्र की परेशानियां कम होंगी.

शनि की वक्रदृष्टि में सुधार हेतु उपाय

व्यवसाय में दिक्कतें आने का एक कारण शनि की वक्रदृष्टि भी होती है. इसलिए शनि को मजबूत करने के लिए रोटी में सरसों का तेल चुपड़कर कुत्ते को खिलाएं. इससे क़र्ज़ और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और आपका व्यवसाय फलने फूलने लगेगा.

आर्थिक स्थिति की बेहतरी के लिए उपाय

साफ आटा लेकर उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलकर गूंथे और छोटी लोइयां बनाएं. ये काम आप गुरुवार के दिन करें. इन लोइयों को किसी गाय को खिलाएं. गाय को हमेशा से ही माता का दर्जा दिया जाता रहा है जिसमें देवी देवताओं का वास हो. इस उपाय से आपके ऊपर गुरु की कृपा होगी और गुरु को समृद्धि का कारक माना गया है. इसके परिणामस्वरूप आपके घर में धन टिकने लगेगा.

इस उपाय से परिवार में बढ़ेगा प्यार

शनिवार को 100 ग्राम चने, 11 तुलसी के पत्ते और 2 दाने केसर के साथ गेहूं को पिसने के लिए दे दें. इसी आटे को घर में प्रयोग करने से जहां एक ओर परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, वहीं आर्थिक तंगी भी दूर होती है. इसके साथ ही घर में सभी सदस्यों के बीच प्रेम और सद्भाव में भी बढ़ोत्तरी होती है.