देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें उन्हें एक ब्रांड न्यू Hyundai Santro जीतने का मौका मिल सकता है. बैंक ने ग्राहकों को ऑफर का फायदा लेने के लिए 30 जून 2019 तक का समय दिया है.
मुंबई. देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें उन्हें एक ब्रांड न्यू Hyundai Santro जीतने का मौका मिल सकता है. बैंक ने ग्राहकों को ऑफर का फायदा लेने के लिए 30 जून 2019 तक का समय दिया है. SBI ने ट्वीट करते हुए बताया कि यदि कोई कस्टमर Yono ऐप से हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) बुक करता है, तब उसे Hyundai Santro जीतने का मौका मिलेगा. इसके अलावा ग्राहकों को आकर्षित ब्याज दर पर SBI ऑटो लोन मिलेगा. इसके लिए 30 जून 2019 तक का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे करें बुकिंग.
ऐसे करना होगी बुकिंग
- >> सबसे पहले फोन में SBI का Yono ऐप इंस्टॉल करना होगा.
- >> अब आपको ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- >> आप SBI की इंटरनेट बैंकिंग यूज करते हैं, तो यूजर नेम, पासवर्ड और रेफरल कोड डालकर सबमिट करें.
- >> यदि इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तब ATM कार्ड की डिटेल देना होगी.
- >> यदि ATM कार्ड भी नहीं है तब संबंधित ब्रांच जाकर ही Yono ऐप का लाभ ले सकेंगे.
- >> Yono ऐप इन्स्टॉल होने के बाद Hyundai Venue की बुकिंग करें.
Hyundai Venue के फीचर्स
ह्युंडई वेन्यू में 3 इंजन ऑप्शंस हैं- 1.0 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन. वेन्यू का 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा और यह 120 BHP पावर और 171 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी है. 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और यह इंजन 83 BHP मैक्सिमम पावर और 114 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 1.4 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा और यह 90 BHP की मैक्सिमम पावर और 219 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
कार में सेफ्टी के लिए होंगे 6 एयरबैग्स
Hyundai Venue के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 6 एयरबैग्स, ESC/ESP, हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट सिस्टम और वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) जैसे फीचर दिए गए हैं.
13 वैरिएंट में होगी उपबल्ध
ह्युंदई की कॉम्पैक्ट एसयूवी चार ट्रिम लेवल और 13 वेरियंट्स में उपलब्ध होगी, जो कि 3 इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में आएगी. Hyundai Venue के चार ट्रिम लेवल E, S, EX और SX हैं. Venue तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस के साथ 7 पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी.