मुंबई से सटे डोंबिवली इलाके की पुलिस ने एक ऐसे पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है. जो खुद को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का रिश्तेदार बताते थे और इसी बहाने इन दोनों ने कई लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया. डोंबिवली की विष्णु नगर पुलिस ने इन दोनों को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है.

यह दोनों आरोपी लोगों को सरकारी नौकरी और सस्ते दाम पर गोल्ड दिलवाने के बात कह कर लोगों को फंसाते थे. इसके बाद पैसा नहीं लौटाते थे. गिरफ्तार आरोपी पिता का नाम राजन गडकरी है. जबकि बेटे का नाम आनंद गडकरी है. आरोपियों ने अपनी बहू को भी नहीं छोड़ा और उसके खिलाफ भी साजिश रची ताकि उसे फंसाया जा सके. आरोपी पिता- पुत्र बहु के चार साल के बेटे और अपने नाती को लेकर फरार हो गए. जिसके बाद बहू ने पुलिस स्टेशन में पूरा मामला बताया. जब लोगों को पता चला कि नितिन गडकरी के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है तो सभी अपना पैसा वापस लेने के लिए इकट्ठा हो गए. (नोटबंदी के समय की CCTV फुटेज निकलवा रहा है RBI , इनकी है तलाश)

लोगों के हत्थे चढ़ने के डर से वह अपने पोते को घर से लेकर फरार हो गया. राजन गडकरी की बहू ने पुलिस ने उसके बेटे को वापस दिलवाने की गुहार लगाते हुए बताया कि दोनों पिता-पुत्र उसके अकाउंट से ही सारे ट्रांजेक्शन किया करते थे. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. (Nusrat Jahan की प्रेग्नेंसी की खबरें हुई कंफर्म, देखें बेबी बंप वाली तस्वीर)