हाईकमान के एक फैसले ने हरियाणा के कांग्रेस दिग्गजों की परेशानी बढ़ा दी है. कांग्रेस हाईकमान ने निर्णय लिया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को चुनावी रण में उतारा जाएगा.
चंडीगढ़. हाईकमान के एक फैसले ने हरियाणा के कांग्रेस दिग्गजों की परेशानी बढ़ा दी है. कांग्रेस हाईकमान ने निर्णय लिया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को चुनावी रण में उतारा जाएगा. हाईकमान अपने इस फैसले को लागू करने में सफल रहा तो कई धुरंधरों के टिकट पर कैंची चल सकती है.
कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले की जद में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस विधायक दल की नेता रह चुकी किरण चौधरी, कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कुलदीप बिश्नोई और कांग्रेस नेता रणजीत सिंह का परिवार आ सकता है. इन दिग्गजों के परिवार में कांग्रेस के टिकट के कई-कई दावेदार है.
कांग्रेस हाईकमान मौजूदा सभी 17 विधायकों को चुनावी रण में उतारने का फैसला पहले ही ले चुका है. यह सभी विधायक दो से चार बार चुनकर विधानसभा पहुंच चुके है. मौजूदा 17 विधायकों में एकमात्र ललित नागर ऐसे है, जो पहली बार चुनकर आए है.