उत्तराखंड. कोरोना का कहर अब उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में भी देखने मिल रहा है. महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंचे करीब 30 साधु कोरोना के इस तांडव का शिकार हो गए है. अब तक कुंभ में 1700 से अधिक लोगों को कोरोना की पुष्टि रिपोर्ट में हो चुकी है.

 यही कारण है कि महाकुंभ में हड़कंप मच गया है. बता दें कि इनमें ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा मध्य प्रदेश के महा निर्वाणी अखाड़ा से जुडे स्वामी कपिल देव की देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वायरस के इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्हें ऋषिकेश से देहरादून रैफर किया गया था. निरंजनी अखाड़ा ने कुंभ से शनिवार को हटने के फैसला किया है. महाकुंभ अभी दो सप्ताह और चलने वाला है.

एक साथ 30 साधुओं को कोरना की पुष्टि हरिद्वार के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसके झा ने की है.

 2 लाख 36 हजार 751 लोगों की हुई जांच

पांच दिनों में 2 लाख 36 हजार 751 लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 1701 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस संख्या में हरिद्वार से लेकर देवप्रयाग तक पूरे मेला क्षेत्र में पांच दिनों में की गई आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच दोनों के आंकड़े शामिल हैं.

ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि अभी और आरटी-पीसीआर जांच के नतीजे आने बाकी हैं. ऐसे में इस परिस्थिति को देखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 2 हजार के पार जाने की आशंका है. हरिद्वार महाकुंभ 2021 उत्तराखंड के हरिद्वार, टिहरी और ऋषिकेश के 670 हेक्टेयर क्षेत्रफल में चल रहा है.