एक तरफ तो पूरे देश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं Corona Vaccine की दरों में भेदभाव सामने आया है. कोरोना वैक्सीन की दरों में जमीन और आसमान का अंतर है. ऐसी स्थिति में सवाल उठ रहे है कि वैक्सीन की दरों में इतना भेदभाव क्यों.

कोविशील्ड और कोवैक्सीन की तुलना करें तो भारत बायोटेक की Corona Vaccine महंगी है. निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड की कीमत 600 रुपये है और राज्यों के लिए 400 रुपये है. जबकि कोवैक्सीन निजी अस्पतालों को 1200 रुपये और और राज्यों को 600 रुपये में मिलेगी. हैरानी की बात ये है कि ये वैक्सीन केंद्र को 150 रुपए में मिल रही है.

Corona Vaccine की कीमत को लेकर राज्य और केंद्र के बीच सियासी बयानबाजी चल रही है. इस बीच सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड के बाद अब भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के दाम भी तय कर दिए गए हैं. निजी अस्पतालों को कोवैक्सीन 1200 रुपये में और राज्यों को 600 रुपये में मिलेगी.

आपको बता दें कि शनिवार को भारत बायोटेक (Bharat BioTEch) ने अपनी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के दाम तय कर दिए, जिसके मुताबिक राज्य सरकारों को यह वैक्सीन 600 रुपये, केंद्र सरकार को 150 रुपये और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये में दी जाएगी. एक्सपोर्ट ड्यूटी की कीमत 15-20 डॉलर रखी गई है.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने 1 मई से जो नई वैक्सीनेशन चरण का ऐलान किया है, जिसके मुताबिक अब 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लग पाएगी. 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को जिस तरह से वैक्सीन लगाई जा रही है वो जारी रहेगी. यानी सरकारी सेंटर्स में इनके लिए वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध रहेगी.