नई दिल्ली. देश में एक ही दिन में कोरोना से हुई सबसे अधिक मृत्यु दर्ज किए जाने के कुछ ही घंटे बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह कहते हुए सरकार की आलोचना की है कि वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोरोना से मौतें बढ़ती जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार की नीति ध्यान भटकाने और झूठ फैलाने वाली हैं. अपने एक ट्वीट में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं. केंद्र सरकार की नीति – ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ और शोर मचाकर तथ्य छुपाओ है.”

उन्होंने कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट्स भी साझा किए हैं, जिसमें कोविड वैक्सीन में गिरावट और कोविड के चलते हो रही मौतों में वृद्धि साफ दिखाई पड़ रही है.

बुधवार को कोरोना के चलते देश में सबसे अधिक 4,529 मौतें हुईं और साथ ही 2.67 लाख नए मामले भी सामने आए. विपक्षी दलों ने कोविड वैक्सीन का निर्यात अन्य देशों में किए जाने के चलते सरकार को पहले ही घेर चुकी है.