आपने लड़कियों को कार, बाइक और हेलीकॉप्टर चलाते तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि 24 साल की एक लड़की फ्यूल टैंकर चलती है ? लेकिन आप हम आपको एक प्रेरणादायक खबर बता रहे है. केरल की रहने वाली 24 साल की युवती डेलिशा डेविस फ्यूल टैंकर की ड्राइवर है और अब ये सोशल मीडिया में छाई हुई है.

कुछ काम ऐसे होते हैं, जिनके लिए आम धारणा है कि महिलाएं नहीं कर सकती हैं. महिलाओं को कमजोर समझा जाता है. उनमें से एक काम है ड्राइविंग का. केरल की रहने वाली डेलिशा डेविस ने लोगों को धारणा को तोड़ने का काम किया. वह फ्यूल का टैंकर चलाती हैं.

जाने डेलिशा के बारे में विस्तार से

  • डेलिशा डेविस केरल के त्रिशूर में रहने वाली है.
  • उनकी उम्र 24 वर्ष है और वे एमकॉम की छात्रा है.
  • डेलिशा डेविस को कम उम्र से ही ड्राइविंग का शौक था.

  • उसके पिता डेविस पीए 42 वर्षों से टैंकर ड्राइवर हैं. उन्हें भी अपनी बेटी को ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित करने में कोई दिक्कत नहीं थी.
  • डेलिशा अब अपने पिता के टैंकर ट्रक को चलाती है.
  • डेलिशा की कहानी दो हफ्ते पहले तब सामने आई जब मोटर वाहन विभाग के एक अधिकारी ने उसका टैंकर रोक दिया. वह फ्यूल लेकर तिरूर जा रही थी.

https://youtu.be/VcZjtGPrRPc

  1.     केरल के त्रिशूर में रहने वाली डेलिशा चलाती हैं हैवी टैंकर
  2.     फ्यूल लेकर 300 किलोमीटर की करती हैं यात्रा
  3.     हफ्ते में तीन बार कोच्चि से मल्पपुरम टैंकर लेकर जाती हैं
  4.     20 साल की उम्र में मिल गया था लाइसेंस, तीन साल से चला रहीं टैंकर

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा का इंस्टाग्राम पोस्ट , बल्लेबाज शुभमन गिल ने किया कमेंट Click