माता-पिता ने जिस बेटी को पढ़ा लिखा कर इंजीनियरिंग करवाई वो ऐसा काम करेगी कभी उन्होंने सोचा भी नहीं होगा.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी कर रही 25 साल की युवती को खर्च करने के लिए पैसे कम पड़े तो वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ ड्रग्स तस्करी के धंधे में उतर गई. हालांकि वह कानून के पंजों से नहीं बच सकी और बेंगलुरु में जोक्स सप्लाई करने की कोशिश के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
- लड़की का नाम रेणुका आर उर्फ आध्या है.
- वह 25 साल की है और आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले की निवासी है.
- रेणुका का बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ ड्रग्स के धंधे का मेन आरोपी है.
- लेकिन वह फरार हो गया है. पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
- रेणुका ने चेन्नै के एक प्राइवेट कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.
- सिद्धार्थ उसका क्लासमेट था. बाद में दोनों में प्यार हो गया और वह रिश्ते में आ गए.
- कॉलेज से निकलने के बाद सिद्धार्थ ड्रग्स तस्करी के धंधे में शामिल हो गया.
- रेणुका ने एक प्राइवेट फर्म में नौकरी कर ली. नौकरी के दौरान रेणुका को घर चलाने और परिवार की मदद करने के लिए अपनी सैलरी बहुत कम लगती थी.
- ऐसे में सिद्धार्थ में गांजा बेचने के व्यापार में शामिल करने का ऑफर देकर और अधिक पैसा कमाने की बात कही.
- रेणुका ने अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में मराठाहल्ली इलाके में एक होटल में रूम बुक किया. सिद्धार्थ और उसके सहयोगी गोपाल ने रेणुका को गांजा दिया.
- वे ओडिशा से विशाखापट्टनम के रास्ते गांजा लेकर आए थे.
- इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला आईटीआई पार्क के पास गांजा बेचने की कोशिश कर रही है.
- 6 जून को पुलिस की एक टीम ने इनपुट के आधार पर रेणुका और सुधांशु को पकड़ लिया.
- पुलिस ने उनके पास 10 पैकेट्स में रखा 2500 ग्राम गांजा जब्त किया.
- दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं पुलिस मुख्य आरोपी सिद्धार्थ और गोपाल की तलाश में जुटी हुई है.