मीका ने पार्टी में केक काटते वक्त अचानक राखी को किस कर दिया और राखी गुस्से में आग बबूला हो गईं.
मुंबई. फिल्मी पर्दे के किसिंग सीन तो अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन आज बात करेंगे उस जबरदस्ती वाले किस की जो बेमतलब हुआ. किसी को समझ नहीं आया. लेकिन हां सुर्खियों में खूब रहा. बात साल 2006 की है. मौका था मीका सिंह की बर्थडे पार्टी का. मीका ने पार्टी में केक काटते वक्त अचानक राखी को किस कर दिया और राखी गुस्से में आग बबूला हो गईं. सबके सामने यही तस्वीर थी. लेकिन इसका सच किसी को नहीं पता था. इस किस्से के सच के अलग-अलग पहलु थे. राखी ने मीका पर जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाया था. वहीं मीका सिंह राखी पर एक अलग जबरदस्ती का आरोप लगा रहे थे.
मीका ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने मुंबई अंधेरी के किसी पब में अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी. मैंने इस पार्टी में केवल चुनिंदा लोगों को बुलाया था. इनमें मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर आशीष शेरवुड भी शामिल थे. मैंने राखी को नहीं बुलाया था क्योंकि मैं उनके बर्ताव के बारे में जानता था. लेकिन वह आशीष के साथ आ गईं और मेरे साथ ओवर फ्रेंडली होने लगीं. लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. मैं पार्टी इंजॉय कर रहा था.’
मीका ने बताया, सब कुछ सही चल रहा था. राखी सावंत भी पार्टी इंजॉय कर रही थीं. लेकिन चीजें तब बिगड़ गईं जब राखी ने मेरे चेहरे पर केक लगाने की कोशिश की. मुझे स्किन एलर्जी थी. मैंने सभी से मना किया था कि मेरे चेहरे पर केक ना लगाएं. लेकिन मैंने जैसे ही केक काटा मना करने के बावजूद राखी मेरे चेहरे पर जबर्दस्ती केक लगाने लगीं. इस वजह से मैं गुस्से में आ गया और उन्हें सबक सिखाने के लिए मैंने उन्हें सबके सामने किस कर लिया. इसके बाद राखी ने जमकर हंगामा किया था. काफी दिनों तक ये मामला सुर्खियों में रहा. मीत ब्रदर्स ने तो इस मामले पर चुटकी लेते हुए एक गाना ही बना दिया था.