Flipkart Big Saving Days सेल सभी यूज़र्स के लिए लाइव हो गई है, जो कि 16 जून तक चलने वाली है. इस चार दिवसीय सेल में मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी व अन्य इलेक्ट्रोनिक्स पर बंपर छूट प्रदान की जा रही है.
Flipkart Big Saving Days ने इस सेल में SBI के साथ साझेदारी की है, जिसके साथ ग्राहकों को एसबीआई कार्ड पर 1 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर प्राप्त होगा.
इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट
- सेल के दौरान रियलमी 8 स्मार्टफोन 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा. जबकि फ्लिपकार्ट पर इस फोन का करंट प्राइस 14,999 रुपए है. Realme Narzo 30A और Poco M3 7,999 रुपये और 10,499 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होंगे
- सैमसंग F62, का करंट सेल्स प्राइस 25,999 रुपये है. जो सेल के दौरान 19,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है.
- Pixel 4a कम से कम 26,999 रुपये में उपलब्ध होगा. फिलहाल फ्लिपकार्ट इस मिड-रेंज फोन को 29,999 रुपये में बेच रही है. इसका मतलब है कि आपको 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
- Realme X7, जो एक 5G स्मार्टफोन है, को 19,999 रुपये से कम करके 17,999 रुपये में बेचा जाएगा. डिवाइस 50W चार्जर और मीडियाटेक डाइमेंशन 800U चिप के साथ आता है.
- Asus आरओजी फोन 3 भी बिक्री पर होगा और इसकी कीमत 41,999 रुपये होगी, जो इसकी मौजूदा शुरुआती कीमत 46,999 रुपये है.
- फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल के दौरान, स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी डेस्कटॉप पीसी और लैपटॉप पर भी 30 प्रतिशत तक की छूट होगी. ई-कॉमर्स दिग्गज ने यह भी खुलासा किया है कि यूजर्स टेलीविजन पर 70% तक की छूट देखेंगे.
- इसके अलावा, फ्लिपकार्ट कुछ विशिष्ट ‘क्रेज़ी डील्स’ की भी मेजबानी करेगा, जो लिमिटेज समय के लिए दिखाई देंगे.
Apple iPhone 11 64GB (Rs. 49,999)
Flipkart इस सेल के दौरान iPhone 11 के 64 जीबी वेरिएंट पर Rs. 49,999 ( 54,900 रुपये) का डिस्काउंट दे रही है. यदि आप अपग्रेड की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ 2021 सेल में आप इस हफ्ते एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं, जो कि आपको डील को 14,600 रुपये किफायती बना देगा.
Google Pixel 4a (Rs. 26,999)
यदि आप पिछली फ्लिपकार्ट सेल में Google Pixel 4a फोन को नहीं खरीद पाएं हैं, तो आप इस सेल में इस फोन को 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी असल कीमत 31,999 रुपये है. इसके अलावा इस फोन पर बंडल एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन के एक्सचेंज पर 14,600 रुपये तक की छूट मिल रही है. गूगल पिक्सल 4ए फोन 5.81 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले से लैस है, जिसमें 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. साथ ही यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मौजूद है.
Samsung Galaxy F12 (Rs. 9,999)
यदि आप कोई अच्छा एंड्रॉयड फोन खरीदने की तलाश में जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम हो, तो आपके लिए Samsung Galaxy F12 बेस्ट फोन होगा, जिसकी कीमत सेल में घटकर अब 9,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा इस फोन पर बंडल एक्सचेंज ऑफर के तहत एक्सचेंज पर 9,350 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.
Realme Narzo 20 (Rs. 9,999)
10,000 रुपये से कम की कीमत में आने स्मार्टफोन की लिस्ट में रियलमी नार्ज़ो 20 भी शामिल है. इस फोन में 6.52 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. साथ ही इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Acer Aspire 7 (Rs. 56,990)
Flipkart Big Saving Days सेल में Acer Aspire 7 के 15.6 इंच गेमिंग लैपटॉप की कीमत घटकर 56,990 रुपये हो गई है, जो कि पहले 89,999 रुपये थी. Acer Aspire 7 10th जनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलता है. साथ ही इसमें 512 जीबी SSD व Windows 10 Home out-of-the-box मिलता है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Nvidia GeForce GTZ 1650 Ti card और 4 जीबी वीडियो रैम मौजूद है.
MSI GF63 15.6-inch laptop (Rs. 49,990)
MSI GF63 भी सेल में डिस्काउंटिड कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है, जो कि अब 49,990 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा. यह 9th जनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलता है. साथ ही इसमें 1 टीबी स्टोरेज व Windows 10 Home out-of-the-box मिलता है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Nvidia GeForce GTX 1650 Ti Max Q और 4 जीबी वीडियो रैम मौजूद है.
LG UHD 65-inch 4K smart TV (Rs. 76,999)
LG UHD 65 इंच अल्ट्रा एचडी 4के एलईडी स्मार्ट टीवी की कीमत 1,39,990 रुपये से घटकर इस सेल में 76,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट सभी डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर अलग से 1,000 रुपये की भी छूट प्रदान कर रहा है. वहीं, एक्सचेंज ऑफर की बात करें, तो आपको इस पर 11,000 रुपये की छूट प्राप्त होगी.