पव्वा पत्ती चाय, चाय का ये नाम सुनकर थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा है कि इस चाय में ऐसा क्या है.
इस चाय में ऐसा क्या है और इसका नाम पव्वा पत्ती क्यों है ये जानने के लिए आपको ये वीडियो पूरा देखना पड़ेगा. इसके साथ ही आप यदि चाय के दीवाने है तो आपको चाय के एक नए अड्डे की भी जानकारी मिलेगी, जहां जाकर आप ये पव्वा पत्ती चाय जरूर मिलेगी.
Tea लवर को इसे पीने का बस बहाना चाहिए. हममें से ज्यादातर लोग अपनी दिन कि शुरूआत Tea या कॉफी के साथ करते हैं. बहुत से लोगों का मानना है कि Tea पीने से उन्हें एनर्जी मिलती है. हर कोई Tea को अपनी-अपनी पसंद के अनुसार बनाना और पीना पसंद करता है. कई लोगों को इलायची वाली Tea पसंद होती है तो कुछ को अदरक वाली.
इलायची और अदरक को हम बस फ्लेवर के लिए इस्तेमाल करते हैं. इलायची को अक्सर हम Tea में डालकर पीते हैं फायदे के लिए नहीं बल्कि स्वाद को बढ़ाने के लिए. लेकिन क्या आपको पता है कि इलायची वाली Tea पीने से फायदे भी मिलते हैं. इलायची में पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी1, बी6, विटामिन, फाइबर और कैल्शियम के गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. इलायची वाली Tea के सेवन से वजन को कम किया जा सकता है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें