हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला इस साल की शुरुआत में हरियाणा ओपन बोर्ड के तहत कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए थे. हालांकि, उसका परिणाम 5 अगस्त को रोक दिया गया था क्योंकि उन्होंने अभी तक कक्षा 10 की अंग्रेजी की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की थी. 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए वह बुधवार को 10वीं की परीक्षा में बैठे.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एक दिवसीय परीक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा  बुधवार को हुई. इसमें 80 परीक्षा केंद्रों पर 15 हजार 554 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. मगर इसमें खास बात ये है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी 10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने पहुंचे हैं. उन्होंने सिरसा के आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पेपर लिखा था. परीक्षा केंद्र पहुंचने पर पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने मीडिया से कहा, ‘मैं छात्र हूं-कोई टिप्पणी नहीं करूगां. उन्होंने किसी राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दिया. यह कहकर 86 वर्षीय नेता अपना पेपर लिखने चले गए .