शेयर मार्केट में अडानी ग्रुप की कंपनियों में गिरावट का सिलसिला बदस्तूर जारी है. यही कारण है कमाई के मामले में कि एशिया में नंबर 2 का ताज हासिल करने वाले गौतम अडानी की ये कुर्सी अब खतरे में नजर आ रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि पिछले दो दिनों में अडानी की कंपनी ने 40 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
अडानी ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों में से 4 के शेयरों में मंगलवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा. इससे ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 1.55 अरब डॉलर की गिरावट आई. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अडानी के नेटवर्थ अब 71.5 अरब डॉलर रह गई है. पिछले 2 दिन में उनकी नेटवर्थ में 5.5 अरब डॉलर यानी करीब 40,317 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इस साल उनकी नेटवर्थ में 37.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. हालांकि दुनिया के अमीरों की सूची में वह अब भी 14 वें स्थान पर बने हुए हैं.
इन-इन शेयरों में गिरावट
अडानी ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों में से 4 के शेयरों में मंगलवार को गिरावट आई. अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5-5 फीसदी, अडानी पावर के शेयरों में 4.97 फीसदी और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 0.94 फीसदी की गिरावट आई. दूसरी ओर अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 2.79 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 2.45 फीसदी की तेजी आई. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एनएसडीएल ने तीन विदेशी फंड्स के खाते फ्रीज कर दिए हैं. इनके पास अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के 43,500 करोड़ रुपये के शेयर हैं. हालांकि अडानी ग्रुप ने इसका खंडन किया है.
अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर है अडानी
अडानी अभी एशिया के अमीरों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बाद दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन अब उनकी कुर्सी खतरे में है. चीन के झोंग शैनशैन उनसे आगे निकल सकते हैं. शैनशैन अभी एशिया में तीसरे और दुनिया में 15 वें नंबर पर है. उनकी नेटवर्थ 70.1 अरब डॉलर है. यानी उनकी नेटवर्थ अडानी से महज 1.4 अरब डॉलर कम है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक