प्रतीक चौहान. रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पिछले दिनों केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के नये निदेशक के चयन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा और केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव वी. एस. के. कौमुदी के नाम की सूची तैयार की थी. लेकिन अब खबर है कि आईपीएस कुमार राजेश चंद्रा को आरपीएफ डीजी का अतिरिक्त प्रभार उन्हें सौंपा गया है.
बता दें कि आरपीएफ के वर्तमान डीजी अरुण कुमार जल्द रिटायर होने वाले है. यही कारण है कि उनकी ये नियुक्ति की गई है. उनकी इस नियुक्ति के आदेश सोमवार को जारी किए गए है.
चंद्रा भी 1985 बैच के आईपीएस हैं और वह बिहार कैडर के अधिकारी हैं. वर्तमान में वह एसएसबी के महानिदेशक हैं.