रायपुर. आईटीबीपी (ITBP) के जवान का एक सुरीला नमन सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक जवान ने कोरोना योद्धाओं को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.

कोरोना दौर में बहुत से डॉक्टर्स, नर्सेज, पुलिसकर्मी और अन्य कोरोना वॉरियर्स लोगों की जान बचाते-बचाते ही दुनिया को अलविदा कह गए. कुछ कोरोना से आज भी लड़ रहे हैं. हर किसी के लिए ही लोगों की आंखें नम हैं, उनके काम को हर इंसान याद रखेगा. लेकिन ITBP के एक जवान ने उन कोरोना वॉरियर्स को अपने ढंग से याद किया है, उन्हें नमन किया है. जो लड़ रहे हैं इस महामारी के दौर में इस बीमारी से उनकी हिम्मत बढ़ाने का काम किया है. उन्होने उनके लिए ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ सॉन्ग बजाया.
इस कॉन्सटेबल का नाम है मुजाम्मल हक, उन्होने अपने सैक्सोफोन से ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ की धुन निकाली. बता दें कि कोरोना दौर में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 300 से ज्यादा जवानों की मौत हो चुकी है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
https://youtu.be/w6snvjEX45g
थप्पड़बाज कलेक्ट को समर्पित ये गाना, जरूर सुने #IAS_Misusing_Power #RanbirSharma #iasofficer #iasranbirsharma #Violence #surajpurcollector #SuspendRanbirSharmaIAS #IASAssociation #iasranbirsharma #IASofficer #ranbirsharmaias #SuspendRanbirSharmaIAS #SuspendRanbirSharma #Lalluram pic.twitter.com/lJV96Qq6W5
— Lallu Ram (@lalluram_news) May 23, 2021