झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) जिले में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने मानवता का शर्मशार कर दिया है. जमीन विवाद को लेकर एक नाबालिग को पहले रिश्तेदारों ने कमरे में बंद कर दिया और इससे भी जब मन नहीं भरा तो फिर उसे गोशाला के कमरे में बंद कर दरवाजे पर ईंट की दीवार चुनवा दी. शुक्रवार दोपहर एक बजे जयनगर थाना क्षेत्र के योगियाटिल्ला गांव में यह सनसनीखेज घटना हुई. इस हरकत की खबर जब पुलिस को मिली, तो तत्काल पहुंची पुलिस ने दीवार और दरवाजा तोड़कर नाबालिग लड़की को मुक्त कराया.
झारखंड के कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत योगियाटिल्हा में जमीन विवाद में एक नाबालिग लड़की को कमरे में बंद कर दरवाजे पर ताला लगा दिया गया. इससे भी जब मन नहीं भरा तो दरवाजे के बाहर दीवार खड़ी कर दी. जमीन विवाद में विरोधी पक्ष की इस हरकत की खबर जब पुलिस को मिली, तो तत्काल पहुंची पुलिस ने दीवार और दरवाजा तोड़कर नाबालिग लड़की को मुक्त कराया. हालांकि दम घुटने से वह बेहोशी की हालत में मिली. आपको बता दें कि नाबालिग लड़की घर में अकेली थी. उसके परिजन गृह प्रवेश में जयनगर गए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर विरोधी पक्ष ने ये दुस्साहस किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सावित्री देवी को जेल भेज दिया है.
नाबालिग चिल्लाती रही, लेकिन नहीं पसेजा कलेजा
बता दें कि नाबालिग के पिता का गांव के ही विनोद पंडित, शंकर पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित से जमीन विवाद चल रहा है. अचानक विनोद पंडित, शंकर पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित, उषा देवी, गायत्री देवी, मनीषा देवी, मीना देवी, सावित्री देवी उसके घर पहुंच गए और जबरन उसे कमरे के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. इसके बाद दरवाजे के आगे मिट्टी और ईंट से दीवार खड़ी कर दी. नाबालिग चिल्लाती रही, लेकिन किसी का कलेजा नहीं पसीजा.
आरोपी महिला को पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस ने बताया कि शाम को जब परिजन वापस घर आए तो उन्होंने दरवाजे के आगे मिट्टी और ईंट से बनी दीवार देखी. परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवार को गिरा कर दरवाजा तोड़ा तो अंदर नाबालिग बेहोशी की हालत में मिली. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर भेजा गया. वहीं आरोपी महिला सावित्री देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक