Reliance इंडस्ट्रीज लिमिटेज आज अपने 44वें एनुअल जनरल मीटिंग 2021 का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट में कंपनी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है.रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में रिलायंस जियो JioBook नाम से अपना पहला और सस्ता लैपटॉप लॉन्च करेगी.
Jio Book में 4जी कनेक्टिविटी भी मिलेगी. जियो के लैपटॉप JioBook में फोर्क्ड एंड्रॉयड होगा जिसे JioOS के नाम से जाना जाएगा. लैपटॉप में सभी जियो एप्स का सपोर्ट मिलेगा.
इसके अलावा JioBook में 4G LTE का सपोर्ट होगा. कहा जा रहा है कि JioBook के लिए रिलायंस ने चाइनीज कंपनी ब्लूबैंक कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है. यही कंपनी JioBook लैपटॉप का निर्माण कर रही है. बता दें कि जियो फोन को भी इसी कंपनी ने तैयार किया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक Jio Book लैपटॉप में 1366X768 का रेजोल्यूशन होगा. कहा जा रहा है कि यह लैपटॉप कस्टम एंड्रॉयड वर्जन पर काम करेगा और Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट से पावर्ड होगा.
इसके स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 2GB RAM और 32GB का स्टोरेज दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 4GB RAM और 64GB का भी स्टोरेज दिया जा सकता है. यह लैपटॉप Android 10 पर काम करेगा. इसके अलावा कुछ अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जियो एक डेडीकेटेड विंडोज की के साथ आएगा जिसे लॉन्च के समय रिप्लेस किया जा सकता है.
रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी Jio Book को 9500 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है. ऐसे में यह भारतीय ग्राहकों के लिए काफी किफायती लैपटॉप हो सकता है. हालांकि असल में इसमें क्या फीचर्स होंगे और इसकी कीमत कितनी होगी इसका खुलासा आज हो जाएगा.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक