आज डिस्को डांसर के नाम से मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का 71 वां जन्मदिन है. 16 जून, 1950 को कोलकाता में जन्मे मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है.

आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती का नाम यूं तो उनकी को-स्टार रंजीता, योगिता बाली, सारिका और अन्य के साथ जुड़ा, लेकिन श्रीदेवी (Sridevi) के साथ उनके अफेयर की चर्चा सबसे ज्यादा रही.

  • 1984 में आई फिल्म जाग उठा इंसान में मिथुन-श्रीदेवी ने पहली बार स्क्रीन शेयर की थी.
  • मिथुन ने एक इंटरव्यू में खुद कबूल किया था कि उन्होंने श्रीदेवी से गुपचुप शादी की थी.
  • इस शादी की खबर मिथुन की पत्नी को भी थी.
  • हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा टिका नहीं. इसकी वजह थी मिथुन की वाइफ योगिता.
  • योगिता ने मिथुन को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने श्रीदेवी से रिश्ता रखा तो वे सुसाइड कर लेंगी.
  • मिथुन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे एक कट्टर नक्सली थे.
  •  एक हादसे में उनके एकमात्र भाई की मौत हो गई थी. इसके बाद मिथुन ने खुद को नक्सली आन्दोलन से अलग कर लिया.

श्रीदेवी के प्यार में पागल थे मिथुन

बॉलीवुड में मिथुन का सितारा जब सातवें आसमान पर चमक रहा था, तब उनका दिल नई-नवेली एक्ट्रेस श्रीदेवी पर आ गया था. हालांकि उस वक्त श्रीदेवी और मिथुन दोनों शादीशुदा थे. मिथुन की शादी को तो सभी जानते थे, लेकिन श्रीदेवी ने चोरी-छिपे बोनी कपूर से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोनी कपूर से शादी करने से पहले श्रीदेवी ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ गुपचुप शादी की थी. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती को अपना प्यार साबित करने के लिए बोनी कपूर की कलाई पर राखी भी बांधी थी.

बेटी दिशाना को गोद लिया है

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की. योगिता बाली से मिथुन के 3 बेटे हैं, जबकि बेटी दिशानी को उन्होंने गोद लिया है. बता दें कि दिशानी जब छोटी थीं तो उनके असली मां-बाप उन्हें कचरे के ढेर में छोड़कर चले गए थे. आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उन्हें वहां से निकाला. जिसके बाद मिथुन ने उसे गोद ले लिया था. अब दिशानी बड़ी हो गई हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.