एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तबीयत रविवार देर शाम अचानक खराब हो गई. उन्हें ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

 महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि शरद पवार के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वरिष्‍ठ डॉक्‍टरों की निगरानी में शरद पवार की जांच की जा रही है.

डॉक्टरों के मुताबिक उनके गाल ब्लैडर में किसी प्रकार की दिक्कत है, जिसके कारण उनकी एंडोस्कोपिक सर्जरी की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि चंद दिनों से चल रही महाराष्ट्र की सियासत के बीच दो दिन पहले ही ये खबर आई थी कि शरद पवार और अमित शाह की मुलाकात हुई है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शाह से पूछा गया कि आप कल अहमदाबाद में थे और बताया जा रहा है कि वहां आपकी शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात भी हुई है. इस पर शाह ने जवाब दिया कि ये सब चीजें सार्वजनिक नहीं होती हैं. शाह के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही महाराष्ट्र की राजनीति में कोई बड़ा उलटफेर हो सकता है.