मैगी नूडल्स, किटकैट और नेसकैफे कॉफी जैसे तमाम खाने की चीज़ें बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने अपने  एक इंटर्नल डॉक्यूमेंट में माना है कि इनके ज़्यादातर प्रोडक्ट्स अनहेल्दी यानि कि सेहत के लिए नुकसानदेह हैं. कंपनी ने माना कि इनके 60% फूड और ड्रिंक्स हेल्थ स्टैंडर्ड्स पर खरे नहीं उतरते हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने ये भी कहा है कि इनके कुछ फूड प्रोडक्ट्स कभी भी हेल्दी नहीं हो सकते फिर चाहे वो कितनी भी कोशिश क्यों ना कर लें.

फूड प्रोडक्ट की विश्व प्रसिद्ध कंपनी नेस्ले (nestle) ने माना है कि उसके 60 परसेंट फूड और ड्रिंक्स प्रोडक्ट सेहतमंद नहीं है. यानी कि इन प्रोडक्ट को खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं हो सकता. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह अपने प्रोडक्ट में न्यूट्रिशन वैल्यू की जांच कर रहा है और पूरी रणनीति को बदलने की तैयारी चल रही है. प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा टेस्टी और सेहतमंद हों, इसका पूरा प्रयास चल रहा है.

इसके बारे में सबसे पहली रिपोर्ट ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ में छपी जो कंपनी के आंतरिक सर्वे पर आधारित है. रिपोर्ट में कहा गया कि नेशले के 37 परसेंट फूड और ड्रिंक्स प्रोडक्ट की रेटिंग 3.5 है. इसे ऑस्ट्रेलिया की हेल्थ स्टार रेटिंग सिस्टम की तरफ से जारी किया गया है. इस सिस्टम के अंतर्गत कुल 5 नंबर में प्रोडक्ट की रेटिंग दी जाती है. कहा जाता है कि इस सिस्टम के आंकड़ों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय समूहों में बड़े स्तर पर होता है.

नेस्ले (nestle) के दो उत्पाद दुनिया के कोने-कोने में मशहूर हैं. इनके नाम हैं मैगी और नेसकेफे. कंपनी ने माना है कि उसके 60 परसेंट फूड और बिवरेज प्रोडक्ट सेहतमंद की श्रेणी में नहीं आते. कंपनी ने कहा है कि कुछ प्रोडक्ट तो ऐसे हैं कभी हेल्दी नहीं रहे, भले उस प्रोडक्ट को जितना भी सुधारने की कोशिश की जाए. इस रिपोर्ट के बारे में नेस्ले के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट के सभी पोर्टफोलियो पर गौर कर रही है. लोगों को प्रोडक्ट में जरूरी पोषक तत्व और बैलेंस्ड डाइट मिले, इसका पूरा खयाल रखा जाएगा.