नई दिल्ली. टीएमसी की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अक्सर विवादों में रहती है. इन दिनों पर अपनी शादीशुदा लाइफ और प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इस रिश्ते को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है.
तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि निखिल जैन के साथ उनकी शादी कभी भी वैध नहीं थी क्योंकि भारत में अंतरधार्मिक विवाह को विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की आवश्यकता होती है, जो कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि चूंकि विवाह कानूनी, वैध और टिकाऊ नहीं था, इसलिए तलाक का कोई सवाल ही नहीं है। बशीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद ने कहा, “हमारा अलगाव बहुत पहले हो गया था, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी।”
हालांकि उनके पति निखिल जैन के मुताबिक दोनों की शादी 19 जून को तुर्की के बोद्रम में हुई थी. शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं.
नुसरत जहां ने अपने उस बयान में कहा कि तुर्की मैरिज रजिस्ट्रेशन एक्ट के मुताबिक ये शादी पूरी तरह गैरकानूनी है. ये दो अलग-अलग धर्मों के लोगों की शादी थी इसलिए इसे स्पेशल मैरिज एक्ट के तरह रजिस्टर कराना जरूरी था, जो कि कभी भी नहीं किया गया. कानून के मुताबिक ये कोई शादी नहीं बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर कहें तो लिव इन रिलेशनशिप जैसा ही था. इसी के चलते अब तलाक लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता. हम काफी पहले ही अलग हो चुके थे.
नुसरत जहां ने कहा कि मैंने इस बारे ज्यादा नहीं कहना चाहती. मैं अपने निजी जीवन को खुद तक ही रखना चाहती थी. मेरे किसी भी कदम को इस अलगाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. ये कथित शादी कभी भी कानूनी नहीं थी और कानून कि नजर में इसे शादी नहीं माना जा सकता. आपको बता दें कि नुसरत जहां अपने पति से छह महीने से अलग रह रही है. उनके पति ने दीवानी मामला भी दायर किया था. उन्होंने कहा था- ‘जिस दिन मुझे पता चला कि नुसरत मेरे साथ रहना नहीं चाहती. वो किसी और के साथ रहना चाहती है, उसी दिन मैंने दीवानी मामला किया था.’
निखिल ने स्पष्ट रूप से कहा कि वो भविष्य में नुसरत के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते. नुसरत ने बयान में ये भी साफ किया है कि उनके या उनके परिवार के खर्चे या उनकी बहन की पढ़ाई का खर्च जैसी सभी जरूरतें वह खुद ही पूरी करती आई है और इसके लिए वह किसी से पैसे नहीं लेती है.
आपको बता दें कि कुछ खबरों ये दावा किया गया था कि नुसरत अपने खर्च के पैसे अपने पति निखिल से लेती रही है. नुसरत ने कहा- ‘जिसने खुद के ‘अमीर’ होने का और ये दावा किया है कि ‘मैंने उसका इस्तेमाल किया’, उसने ही हमारे अलग होने के बाद मेरे बैंक अकाउंट से गैरकानूनी तरीके से रात के अंधेरे में पैसे निकाले है. इस बात की जानकारी मैं अपने बैंक को दे चुकी हूं और जल्द ही इसपर पुलिस कंप्लेंट भी फाइल करूंगी.’ नुसरत ने पति निखिल पर उनके परिवार के बैंक अकाउंट के इस्तेमाल करने और उनकी बिना जानकारी के उनके अकाउंट्स से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें