टुकेश्वर लोधी, आरंग. 29 जनवरी को अपने तीन बच्चों के साथ घर से निकली महिला को आरंग पुलिस ने रायपुर में ढूंढ निकाला. सकुशल मिलने के बाद पुलिस ने महिला और उसके तीनों बच्चों को परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि बच्चों के साथ महिला के लापता होने की खबर सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रसारित किया था. इसके बाद 6 फरवरी की रात महिला के रायपुर के मेकाहारा के पास होने की जानकारी मिली. आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने महिला के सकुशल मिलने पर लल्लूराम डॉट कॉम को सबसे पहले खबर प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद दिया है.

बता दें कि आरंग के नया बिजली ऑफिस के पास रहने वाली शकुन लोधी अपने दो बेटे और एक बेटी के साथ बच्चों को स्कूल छोड़ने की बात कहकर घर से निकली थी. काफी देर घर नहीं लौटने पर जब परिजन स्कूल पहुंचे तो बच्चे स्कूल आए ही नहीं थे. किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत परिजनों ने तुरंत आरंग पुलिस को सूचना दी, फिर खोजबीन शुरू हुई.

इसे भी पढ़ें – CG News: तीन बच्चों के साथ महिला हुई लापता, परिजनों की अपील… अगर ये कही दिखे तो पुलिस को करें सूचित

आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह

आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि गुम महिला और बच्चों की खोजबीन के लिए टीम गठित की गई थी. 5 फरवरी को महिला और बच्चों के लापता होने की खबर लल्लूराम डॉट कॉम में लगने के बाद 06 फरवरी की रात महिला के रायपुर के मेकाहारा के पास होने की जानकारी मिली. इसके बाद नजदीकी थाने को सूचित किया. पुलिस पहले महिला को मौदहापारा थाने लेकर आई. रात में ही आरंग पुलिस महिला के परिजनों के साथ मौदहापारा थाना पहुंची और चारों को सकुशल घर लाया. थाना प्रभारी ने महिला को ढूंढने में अहम भूमिका निभाने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम को बधाई देते हुए आभार जताया.