रायपुर. 18 सितंबर को बिलासपुर में हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर सोशल मीडिया में पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कुछ सरकार पर हमला बोल रहे हैं तो कुछ लोग मंत्री के घर पर कचरा फेंकने को गलत ठहरा रहे हैं. मंगलवार से ये खबर सभी जगह छाई हुई है. आज सुबह से ही किसी भी अखबार, टीवी, वेब पोर्टल को खोलेंगे तो सभी जगह इसी से संबंधित खबरे देखने को मिल रही है. इस मामले को लेकर ट्विटर भी काफी ट्रेंड हो रहा है. जिसकी वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक हुआ लाठीचार्ज का मामला ट्विटर पर टॉप ट्रेंड पर है. अभी तक 40 हजार से अधिक लोगों ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

 

इसे भी पढ़ें- कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर बोले राहुल- मोदी की हुकूमत में तानाशाही एक पेशा बन गया है

ये कहा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘नरेंद्र मोदी की हुकूमत में तानाशाही एक पेशा बन गया है| बिलासपुर में रमन सिंह की सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मौलिक अधिकारों पर बुज़दिली से किए गए इस प्रहार को वहाँ की जनता सियासी ज़ुल्म के रूप में याद रखेगी| ‘

इसे भी पढ़ें- लाठीचार्ज मामले में 24 घंटे में दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रधानमंत्री का 22 सितंबर को छत्तीसगढ़ में जोरदार स्वागत करेगी कांग्रेस- भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘दुर्भाग्यजनक है कि तानाशाह रमन सिंह की दमनकारी नीतियों में पुलिस खिलौना बन गयी है। 20 सितम्बर तक अगर बिलासपुर प्रकरण में दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं होती है तो प्रधानमंत्री जी का 22 सितम्बर को छत्तीसगढ़ की धरती पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।’

बता दें कि बिलासपुर शहर में कुछ दिनों पहले अमर अग्रवाल एक कार्यक्रम में कांग्रेस को कचरा कह दिया था. जिससे नाराज होकर कांग्रेस नेता बीती दिनों दोपहर अमर अग्रवाल के खिलाफ एक जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने विरोध जताने के लिए अमर अग्रवाल के घर पर कचरा फेंक दिए. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की. मगर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि वो पार्टी ऑफिस जाकर गिरफ्तारी देंगे. पुलिस ने उन्हें कांग्रेस भवन जाने दिया.

पुलिस ने फिर कांग्रेस दफ्तर में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर लात और डंडे बरसाई थी. इस घटना में  कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ता गंभीर रुप से घायल हो गए थे. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करते हुए दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा था. जिसके बाद कार्यकर्ताओं को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है.