सुरेंद्र जैन, रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे सिमगा, धरसींवा और तिल्दा इलाके में तेंदुए के विचरण करने की खबरों ने इन दिनों सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इन खबरों के साथ तेंदुए की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें तेंदुआ धरसींवा के साइनेज बोर्ड के नीचे खड़ा और कुथरेल मेनरोड ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने यह जानकारी सामने लाई है कि तेंदुए की मौजूदगी की खबरें मात्र अफवाह है. वन विभाग ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि तेंदुए की आमद को लेकर फैल रही जानकारी निराधार है. वायरल तस्वीरें एडिटेड हैं और इनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है.
वन विभाग की टीम ने वायरल तस्वीरों के आधार पर उन जगहों का मुआयना किया, जहां तेंदुए के देखे जाने का दावा किया जा रहा था. जांच के दौरान विभाग को तेंदुए की मौजूदगी का कोई भी प्रमाण नहीं मिला. इसके बाद वन विभाग ने इन खबरों को अफवाह करार दिया और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
वहीं धरसींवा थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी की कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने आमजन से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक