रायपुर। बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों के लिए राहत की खबर है. कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के बाद तेल कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है. गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 36 रुपए और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 1.74 रुपए की कमी की गई है.
अब नोएडा, गाजियाबाद में नॉन सब्सिडाइज सिलेंडर की कीमत 649 रुपए हो गई है. दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर का भाव 653.50 रुपए होगा. लखनऊ के उपभोक्ताओं को 724 रुपए में पड़ने वाला सिलेंडर 688 रुपए में मिलेगा.
रायपुर में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 721.50 रुपए हो गई है. वहीं सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 489.04 रुपए हो गई है. जबकि गाजियाबाद, नोएडा में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 479 रुपए होगी.
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने कीमतें घटा दी हैं. 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर पर भी 15 रुपए घटाए गए हैं. 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 54 रुपए की कटौती की गई है. बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं.
इन शहरों में सब्सिडी वाले सिलेंडर की ये है नई कीमतें
दिल्ली- 491.35 रुपए
कोलकता- 494.33 रुपए
मुंबई- 489.04 रुपए
चेन्नई- 479.44 रुपए
गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर
14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 653.50 रुपए होगी, जबकि पहले ये 689 रुपए थी. वहीं इंदौर में गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 713.50 रुपए से घटकर 677.50 रुपए हो गई है. कोलकाता में 676 रुपए, मुंबई में 625 रुपए और चेन्नई में 663.50 रुपए गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर हो गया है.
कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1267.50 रुपए से घटकर 1222.50 रुपए हो गई है.
सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों में पाइप और कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस यानि सीएनजी की आपूर्ति के लिए कीमत बढ़ा दी है. इसमें 90 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. तेल विपणन कंपनियों ने विमानों के ईंधन में भी कटौती की है. दिल्ली में ये 231 रुपए की कटौती के साथ 61,450 रुपए प्रति किलोलीटर में उपलब्ध होगा.