अयोध्या में राम मंदिर के लिए जमीन खरीद में कथित घोटाले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने ट्रस्ट के सदस्यों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आखिर इतने गंभीर आरोप के बाद ट्रस्ट से जुड़े लोग पर्दे के पीछे क्यों छुप गए हैं? एनडीटीवी पर अपने कार्यक्रम प्राइम टाइम में इस मुद्दे को उठाते हुए रवीश ने कहा कि राम मंदिर के लिए जमीन खरीद से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यह मामला सामने आने के बाद इससे जुड़े कई किरदार सामने ही नहीं आ रहे हैं.
रवीश कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कुछ गड़बड़ नहीं है तो सौदे में शामिल तमाम किरदार मीडिया के सामने क्यों नहीं आ रहे हैं? इस मंदिर का भूमि पूजन सबके सामने हुआ. एक-एक बात पूरे देश को बताई गई. अब उसी मंदिर के लिए जमीन से जुड़े यह किरदार आखिर पर्दे के पीछे क्यों छिपे हुए हैं? उन्हें याद होना चाहिए कि इसी मंदिर के भूमि पूजन के वक्त प्रधानमंत्री साष्टांग हो गए थे.
रवीश कुमार यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मंदिर के भूमि पूजन को एक साल भी नहीं हुए हैं कि ऐसी खबर सामने आ गई है. तालाबंदी की तबाही झेल रहे भारत के लिए यह दृश्य आर्थिक उन्नयन के समान था. भूमि पूजन के वक्त सैकड़ों पवित्र स्थान और नदियों से मिट्टी और जल आदि लाया गया था. हर तरह से पवित्रता सुनिश्चित की गई थी, इसके बाद भी जमीन के एक सौदे पर सवाल उठ गया है. राम मंदिर ट्रस्ट में कथित घोटाले को लेकर पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने भी तंज़ कसा था.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक