नई दिल्ली. बीजेपी सरकार के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के वर्षों के बयानों की पोल वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने अपने प्राइम टाइम शो में खोलकर रख दी है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट कहती है कि भारत के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं. जब भी पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, हाहाकार मचता है. उसके बहुत दिनों के बाद प्रधान का बयान आता है.
उनके बयान का पैटर्न ऐसा होता है कि दाम बढ़ने के ‘प्रधान कारण’ का पता नहीं चलता है. सिर्फ इतना पता चलता है कि ये प्रधान जी का बयान है. कौन सा कारण ‘प्रधान’ है, ये पता नहीं चल पाता है.
हमने सोचा कि उनके कई बयानों से ‘प्रधान कारणों’ का पता लगाया जाए, ताकि आप गर्व कर सकें कि सौ रुपये पेट्रोल किस लिए खरीद रहे हैं. प्रधान के बयानों की क्रॉनोलॉजी देखेंगे तो ‘कारणों की प्रधानता’ समझने में आसानी होगी.