शादी (shaadi) के मंडप में दो जोड़ों की शादी हो रही थी. वरमाला की रसम भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि इसके बाद दुल्हन की बहन से दुल्हे को शादी करनी पड़ी.

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां धूमधाम से हो रही एक शादी (shaadi)  में उस वक्त कोहराम मच गया, जब अचानक दुल्हन की मौत की खबर आई.

आज तक में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी की सारी रस्में चल ही रही थीं, इस बीच फेरों से पहले दुल्हन को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. बता दें कि यह मामला इटावा के भरथना इलाके का है. शादी समारोह समसपुर में हो रहा था.

दुल्हन के भाई महेश चंद ने कहा कि 25 मई को उनकी बहन सुरभि की शादी थी. रात करीब साढ़े आठ बजे बारात आई और द्वारचार शुरू हुआ. इसके बाद जयमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ. मांग भरने का कार्यक्रम भी हो चुका था. दोनों पक्ष फेरों की तैयारी में जुटे थे. इस दौरान रात लगभग ढाई बजे अचानक दुल्हन बेहोश हो गई. उसके बेहोश होने के बाद हड़कंप मच गया.

फिर आननफानन में दुल्हन को गांव के ही एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि हार्ट अटैक की वजह से दुल्हन की मौत हो गई.