रायपुर. महोबा बाजार ओवरब्रिज के पास सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार युवक रॉंग साइड से सफ़र कर कर रहा था. तेज रफ़्तार कार और स्कूटी की भिडंत हो गई. हादसे के बाद स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. कार को भी भारी क्षति पहुंची है. दुर्घटना के बाद 108 संजीवनी एक्सप्रेस को सूचित करते ही वहां पहुंची.
एक्सीडेंट से घायल हुए युवक को अम्बेडकर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है. घटना तत्काल की है. अभी महोबा बाजार रोड में जाम की स्थिति है. घायल युवक की खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई है. जाम की स्थिति से निबटने को पुलिस बल जूझ रही है. मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है. घटना स्थल पर ट्रैफिक पुलिस बल भी पहुँच चुकी है. आमानाका पुलिस बल दुर्घटना की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.
देखिये दुर्घटना की वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SayADu29-V0[/embedyt]