शब्बीर अहमद, भोपाल। छतरपुर के बक्सवाहा में जंगल को काटने से बचाने के लिए लगाई गई याचिका में एनजीटी ने अपना फैसला सुना दिया है. एनजीटी ने कहा है कि बगैर वन विभाग और पर्यावरण विभाग के इजाजत के कटाई नहीं होनी चाहिए. मामले में दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने आदेश जारी कर दिया है. साथ ही सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी.
एनजीटी ने फैसला सुनाते हुए सरकार को वन संरक्षण कानून के तहत एक्सपर्ट की कमेटी गठित करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही हीरा खनन कंपनी एक्सेल इंडस्ट्रीज को शपथ पत्र के साथ जवाब प्रस्तुत करने का भी आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें ः सीएम मंत्रियों के साथ करेंगे डिनर, कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- हिस्से बंटवारे पर होगी बात
दरअसल कल यानी बुधवार को बक्सवाहा में जंगल को काटने से बचाने के लिए लगाई गई याचिका में एनजीटी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई हुई. एक घंटे तक चली सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि जंगलों में चट्टानों पर चित्र मिले हैं जो 25 से 30 हजार साल पुराने हैं. वहीं मामले में दूसरे याचिकाकर्ता के वकील ने अपनी दलील में कहा कि जंगल काटने से वहां रह रहे वन्य जीवों को दिक्कतें आएगी. कंपनी के वकील ने न्यायालय को बताया कि बक्सवाहा के जंगल में कंपनी ने काम शुरु नहीं किया है. जिस पर एनजीटी ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
इसे भी पढ़ें ः हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग मामले में SI जय नलवाया भी बर्खास्त, जांच के बाद DIG ने की कार्रवाई
आपको बता दें कि छतरपुर जिले में बकस्वाहा जंगल को हीरा खनन के लिए बिड़ला ग्रुप की एक्सल माइनिंग इंड्रस्ट्रीज कंपनी को 50 साल के पट्टे पर एमपी सरकार ने दे दिया है. इसका रकबा लगभग 382.13 हेक्टेयर है. जंगल के लगभग 2.15 लाख हरे-भरे पेड़-पौधे काटे जाएंगे. इतनी बड़ी हरियाली पर मंडराते खतरे से पर्यावरण प्रेमी और उनके संगठनों ने आंदोलन छेड़ दिया है और विरोध प्रदर्शन जारी है.
इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज से पहले ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कर दिया ब्रिज का उद्घाटन, FIR दर्ज
करीब दो साल पहले दिसंबर 2019 में मध्य प्रदेश सरकार ने इस जंगल की नीलामी की. जिसमें बिड़ला ग्रुप की एक्सल माइनिंग एंड इंड्रस्ट्रीज लिमिटेड ने सबसे ज्यादा बोली लगाई. इसके बाद सरकार ने कंपनी को ये जंगल 50 साल के पट्टे पर दे दिया. हालांकि कंपनी को आने वाले पांच सालों में केंद्र सरकार के पर्यावरण और वन विभाग से जरूरी मंजूरी लेनी होगी. इस मंजूरी को लेकर ही मामला फंसा हुआ है, क्योंकि यहां के स्थानीय लोग जंगल काटने का विरोध कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर युवाओं ने किया अनोखा प्रदर्शन, नावों में सवार होकर जताया विरोध
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक