पवन दुर्गम, पेगड़ापल्ली. जहां एक ओर विभिन्न राजनैतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने का कमर कस चुकी हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की प्रमुख समस्यां रही नक्सलवाद ने भी विधानसभा चुनाव के विरोध में शुर अलाप दिया है. मामला नेशनल हाईवे- 63 बीजापुर से भोपालपटनम सड़क पर पेगड़ापल्ली – केसाइगुड़ा के पास, सड़क में बीती रात नक्सलियों ने बैनर और पर्चे भारी मात्रा में फेंका है. नक्सलियों के द्वारा लगाये गये पोस्टर में आगामी आम चुनाव का बहिष्कार करने जनता से अपील किया है. इतनी ही नहीं जारी किये गये बैनर में नक्सली संगठनों ने लिखा है कि यदि कोई भी नेता क्षेत्र में वोट मागने आए तो उसे जूतों की माल पहना कर विरोध करने तक की बात कहे है. जारी पोस्टर प्रदेश व देश में सत्ता पर काबिज पार्टियों का विरोध करते हुए मुर्दाबाद का भी उल्लेख किया है. वहीं देश और प्रदेश के शीर्ष नेताओं को चोर तक बताया.

कई विचारधाराओं को लिये आडे हाथों

नक्सली संगठनों के द्वारा क्षेत्र में आये दिन की जा रही गतिविधियों से आम नागरिको के लिए मुशीबत बनी हुई है. बीती रात्री नक्सलियों के द्वारा फेंके गए पर्चे पर आरएसएस मुर्दाबाद,  ब्राह्मणवाद मुर्दाबाद,  हिंदू फासीवाद मुर्दाबाद लोकतंत्र एक झूठ है चुनाव एक धोखा है जैसी बाते लिखी हुई थी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में जनता से अपील की है कि वे चुनाव का बहिष्कार करें और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में पहुंचे तो उन्हें चप्पलों की माला पहनाकर वहां से भगा दे.

मुख्यमार्ग पर बैंनर लगने से लोग दहशत में

नक्सलियों के द्वारा जारी किए बैनर के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया. मिली जानकारी के मुताबिक उस रास्ते कई घंटों तक वाहन सवार नहीं निकले. गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व नक्सलियों द्वारा इस इलाके में बड़े भाजपा नेता की भी हत्या की गई थी. इस पूरे मामले में एसडीओपी भोपालपटनम पितांबर पटेल से हमने बात की तो उनका कहना था जानकारी आई है अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि बैनर और पोस्टर कहां लगाए गए हैं जांच की जा रही है उसके बाद जो जानकारी मिलने पर बताया जाएगा.

बीते दिन सात नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण

पुलिस के द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बीते दिन सात इनामी नक्सलियों ने बस्तर रेंज के डीआईजी के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जिसको पुलिस ने बड़ी सफलता माना था और नक्सलियों को पीछे धकेलने का दावा किया गया था. लेकिन आईजी के दावे के 1 दिन बाद मुख्य सड़क पर नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई है.