रोहित कश्यप, मुंगेली। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के मुंगेली जिला इकाई के 190 सदस्यों ने सीएमएचओ एमडी तेन्दवे को मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है. नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर गए संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व सदस्यों पर विभागीय कार्रवाई की के विरोध में जिले के कर्मचारियों में सामूहिक इस्तीफा सौंपा है.

कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग को दिए सामूहिक त्यागपत्र में बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पद पर योजना के प्रारंभ से आज तक हम लोग कार्यरत है. हमारी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके लिए संघ की ओर से समस्याओं एवं मांगों को लेकर कई बार शासन को अवगत कराया गया, परंतु आज तक कोई भी सकारात्मक कदम शासन के द्वारा नहीं उठाया गया. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर 19 सितंबर से अपनी मांगों के लेकर हम लोग हड़ताल पर चले गए हैं.

लेकिन हड़ताली साथियों के खिलाफ कई जिलों में बर्खास्तगी व एफआईआर की कार्रवाई सरकार की ओर से की जा रही है. इसके अलावा मुंगेली जिले के हड़ताली संविदा कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई करने नोटिस जारी किया गया है, जिसके विरोध में हम सामूहिक त्यागपत्र देने विवश हो गए हैं. बहरहाल, हड़ताली कर्मचारी जहॉ अपनी मांग को लेकर अडिग है, लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं सरकार भी कोरोना संकट को देखते हुए कर्मचारियों को किसी तरह मनाने का प्रयास कर रही है, इसके लिए हड़ताल खत्म करने की अपील की जा रही है.