मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में महिला स्वास्थ्य अधिकारी से रेप केस को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भड़क उठा है. महिला से रेप के चौथे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर CM भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है. प्रदेश में कार्यरत महिला स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चौथे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

संघ का कहना है कि घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं, जिससे राज्य के समस्त अधिकारी/कर्मचारी आक्रोशित हैं. सभी आरोपियों कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी कि मांग की है.

संघ ने लिखा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में महिला स्टाफ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं. प्रदेश की यह महिलाशक्ति दूरवर्ती , दुर्गम और पहुंचविहीन क्षेत्रों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठापूर्वक कर रही हैं. विशेष रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन महिला स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान है.

इनमें एक बड़ी संख्या नर्सिंग कैडर की हैं, जो अनवरत जनता की सुविधाओं को के लिए अपने ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहती हैं. इनके द्वारा टीकाकरण, प्रसव, जच्चा बच्चा देखभाल, टीबी , मलेरिया, कुष्ठ उन्मूलन, हाट बाजार जैसे समस्त महत्वपूर्ण प्रोग्राम का क्रियान्वयन किया जाता है.

अधिकारी कर्मचारियों की ये हैं मांगें

  1. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मे घटित घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी एवं उच्चत्म दंड दिया जाए.
  2. समस्त स्वाथ्य केन्द्रो अधिकारी /कर्मचारियों कि सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
  3. महिला स्टाफ कि सुरक्षा हेतु समस्त विभाग एवं ग्राम/नगर स्तर पर सुरक्षा समिति बनाई जाए.
  4. एक राज्य स्तरीय महिला सुरक्षा सेल या कर्मचारी हेल्पलाइन लाइन नंबर जारी किया जाए, जिसमें स्टाफ अपनी बात बिना किसी डर भय के रख सकें.

क्या था पूरा मामला ?
मनेंद्रगढ़ के छिपछिपी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में महिला स्वास्थ्य अधिकारी से दिनदहाड़े रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसमें तीन हैवानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छिपछिपी उप-स्वास्थ्य केंद्र में आरोपियों ने महिला स्वास्थ्यकर्मी को बांध कर बलात्कार किया था. कुकर्म का वीडियो भी बनाया.

इसके पहले पुलिस ने कहा था कि अभी तक तीन आरोपियों हिरासत में मौके लिया गया है. एसपी के निर्देश पर टीम जांच कर रही है. झगड़ाखांड़ थाना क्षेत्र का मामला है. स्वास्थ्य केंद्र में छुट्टी के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसमें से मुख्य आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. पूछताछ जारी है. आरोपियों को गांव के जंगल से पकड़ा गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus