मेलबोर्न। टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने विराट कोहली के नाबाद 82 रनों की बदौलत पाकिस्तान को 4 विकेट से पराजित कर दिया. भारतीय और पाकिस्तानी दर्शकों से खचाखच भरे एमसीसी स्टेडियम में मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ.

आस्ट्रेलिया के एमएससी स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप का भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला हुआ. भारत ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला लिया. गेंदबाजों ने कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित करते हुए दोनों ओपनर को 15 रन के भीतर पेवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान शान मसूद (52) और इफ्ताखार अहमद (51) ने पारी को संभाला. इस तरह से 20 ओवर में पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए.

जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य लेकर उतरी भारत की टीम की शुरुआत अच्छा नहीं रही. 10 रन तक दोनों ओपनर केएल राहुल (4) और कप्तान रोहित शर्मा (4) पेवेलियन पहुंच गए थे. इसके बाद मैदान में आए विराट कोहली ने सालों बाद एक बार फिर भारतीय पारी को हार्दिक पंड्या के साथ सम्हालते हुए जीत की राह पर ले गए.

अंतिम ओवर में बनाए 16 रन

मैच के अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. कप्तान बाबर आजम ने गेंद स्पिनर मोहम्मद नवाज को सौंपी. उन्होंने निराश नहीं किया और पहले ही गेंद पर हार्दिक पंड्या (40) को आउट किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और महज एक रन पर स्टंपिंग के शिकार हो गए.

विराट ने जीता प्रशंसकों का दिल

कमान विराट कोहली के कंधों पर आई. उन्होंने देश के साथ अपने प्रशंसकों को नाउम्मीद नहीं करते हुए पहले रन, फिर छक्के और फिर तीन रन लेकर मैच को अंतिम गेंद तक ले गए. कार्तिंक की जगह मैदान में उतरे आर अश्विन को पहले ही गेंद नवाज ने वाइड की. इसके बाद अश्विन ने चौका मारकर भारत को मैच जीता दिया. मैच का अंतिम क्षण सभी के लिए बहुत भावुक करने वाला था.

सीएम बघेल ने दी विराट जीत की बधाई

भारत के पाकिस्तान पर जीत दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर ‘विराट’ विजय की ‘हार्दिक’ बधाई दी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus