अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश में एनआईए (NIA) और एसटीएफ (STF) की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए देर रात श्योपुर (Sheopur) निवासी PFI के एक और सदस्य युवक को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने टीम की गाड़ी पर पथराव भी (pelted stones at the car) किया है, जिससे गाड़ी के शीशे (Broken glass) भी टूटे हैं।

मामला शहर के गैस एजेंसी रोड का है। बताया गया है कि, बीते गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे, काले रंग की गाड़ी में पहुंची। एसटीएफ और एनआईए की टीमों ने सीएनसी रोड इलाके में रहने वाले वाजिद खान के घर के पास पहुंचकर पहले युवक से कुछ पूछताछ की। फिर इन टीमों ने युवक को पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया और उसे लेकर जाने लगे, तभी लोगों ने पथराव कर दिया। हालांकि, इस पथराव में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

Read More: MP के तीन विधायकों को कोर्ट से मिली बड़ी राहतः MLA अजब कुशवाह, जजपाल जज्जी, राहुल लोधी को मिलती रहेंगी विधायकों की सुविधाएं, यह था मामला

एनआईए और एसटीएफ की टीमों को जानकारी मिली थी कि गिरफ्तार किया गया युवक वाजिद खान पीएफआई नेटवर्क के लिए लंबे समय से काम कर रहा था। उसके तार इंदौर में पीएफआई के लिए न्यायालय में कोर्ट की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग करते हुए गिरफ्तार की गई महिला (सोनू मंसूरी) से जुड़े होने के सबूत इन टीमों को मिले हैं। सबूत के आधार पर एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने किसी को बिना बताए आरोपी के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक लंबे समय से भोपाल में रह रहा था। बताया गया है कि, वहां वह वकालत करता था और इंदौर में महिला की गिरफ्तारी के बाद श्योपुर लौटा है।

Read More: BJP जनपद उपाध्यक्ष के पति की नदी में मिली लाश: राशन दुकान में थे सेल्समैन, खुदकुशी और हादसे के एंगल से जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं थी इस वजह से उन्होंने सोचा के कोई युवक का अपहरण कर ले जा रहा है। इसलिए उन्होंने गाड़ी पर पथराव कर दिया। देर रात गिरफ्तार किए गए आरोपी के परिजन और पड़ोसी भी कोतवाली पहुंचे जिन्हें पुलिस ने जानकारी दी तत वापस लौटे। एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि गिरफ्तार युवक पीएफआई के लिए काम करता था। इस तरह की सूचना एसटीएफ और दूसरी एजेंसियों को मिली थी, इस पर उन्होंने कार्रवाई की है।

आरोपी वासिद खान 2017 से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ा था. आज न्यायालय ने 8 फरवरी तक की पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है. वासिद खान PFI के आयोजित सभी कार्यक्रमों एवं गोपनीय बैठकों में नियमित रूप से सम्मिलित होता था. संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सम्पर्क में रहता था. वर्ष 2019 में वासिद खान PFI की लीगल विंग National Confederation of Human Rights Organisation (NCHRO) में शामिल हुआ था. वर्तमान में NCHRO का प्रदेश महासचिव था. 22 सितंबर को देश में PFI के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी.

बीजेपी OBC मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी से की शिकायत, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus