मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Hussain Rana) प्रत्यर्पण पर भारत लाया जा चुका है, लेकिन अब तक उसका चेहरा मीडिया के सामने नहीं आया है. भारत लाए जाने के बाद NIA की हिरासत में उसकी पहली तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उसे पीछे से दिखाया गया था. अब इसके पीछे की वजह सामने आई है. एनआईए ने ऐसा इसलिए किया क्यों कि 26/11 हमले के आतंकी राणा की पहचान परेड (TIP) होनी है. पहचान परेड TIP एक कानूनी प्रक्रिया है जिसमें गवाह आरोपी की पहचान करते हैं.
चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, दूसरे की हालत नाजूक
TIP एक कानूनी प्रक्रिया है जिसमें किसी अपराध के गवाहों को आरोपी की पहचान करने के लिए बुलाया जाता है, जिसमें आरोपी को उसके जैसे कद-काठी और चेहरे वाले अन्य 4-5 लोगों के साथ एक लाइन में खड़ा किया जाता है. फिर इसके बाद गवाह से पूछा जाता है कि क्या वह आरोपी की पहचान कर सकता है.
WhatsApp Down: भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सएप हुआ डाउन, यूजर्स परेशान
आतंकी तहव्वुर राणा की पहचान उन लोगों से करवाई जानी है, जिनसे वह हमले से पहले भारत में मिला था या जिन जगहों पर वह ठहरा था. जांच एजेंसियां चाहती हैं कि गवाह बिना किसी पूर्व धारणा के आरोपी की पहचान करें, इसलिए राणा का चेहरा अब तक ढका हुआ है.
बता दें कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है जो अमेरिका में रहता था. आतंकी राणा पर लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर भारत में जासूसी करने और 26/11 हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप है. वह डेविड कोलमैन हेडली का करीबी साथी है, जिसने मुंबई हमले से पहले कई जगहों की रेकी की थी. प्रत्यर्पण पर भारत लाने के बाद तहव्वुर राणा से सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी है और माना जा रहा है कि उसकी वापसी से मुंबई हमले की कई परतें और साजिशों का खुलासा हो सकता है. मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को गुरुवार शाम अमेरिका से भारत लाया गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक