प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे। उन्होंने महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन कर पंचामृत अभिषेक किया। गर्भ में जाकर पूजा-अर्चना की। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। एनआईए द्वारा पीएफआई के ठिकाने पर दबिश और गिरफ्तारी के संबंध में कहा कि प्रदेश में 8 जिलों से पीएफआई के 21 सदस्य गिरफ्तार हुए है।

बता दें कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज उज्जैन में होने वाली कैबिनेट की बैठक में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पंचामृत अभिषेक किया। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आज मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा पीएफआई से जुड़े लोगों की धरपकड़ की गई है। प्रदेश के 8 जिलों से कुल 21 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।

पूर्व में इंदौर और उज्जैन से पकड़ाए पीएफआई सदस्यों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के अनुसार आज कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मोबाइल लैपटॉप, कंप्यूटर व अन्य सामग्री बरामद की गई है। जांच के बाद और कार्रवाई होगी।
एटीएस ने मध्यप्रदेश के 8 जिलों से 21 पीएफआई के लोगों को हिरासत में लिया है इनमें इंदौर 4, उज्जैन 4, नीमच 4, शाजापुर 2, भोपाल 1, राजगढ़ 3, गुना 1 और श्योपुर 2 शामिल है।

मनचले ने छात्रा को छेड़ा, विरोध करने पर पीटा: स्कूल से घर लौट रही छात्रा का रास्ता रोककर की छेड़छाड़, VIDEO बनाकर किया वायरल, पुलिस गिरफ्त से दूर आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus