अमृतसर. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह अमृतसर के शास्त्री नगर, रणजीत एवेन्यू क्षेत्र में इमिग्रेशन का काम करने वाले विशाल शर्मा के घर पर छापेमारी की। NIA की टीम ने सुबह उनके घर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू की। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।
सूत्रों के अनुसार, NIA को विशाल शर्मा के इमिग्रेशन कारोबार से जुड़े कुछ संदिग्ध दस्तावेजों और गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
माना जा रहा है कि जांच अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने से संबंधित हो सकती है। NIA ने इस साल की शुरुआत से ऐसे इमिग्रेशन एजेंटों पर नजर रखी है, जो गैरकानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने में शामिल हैं। हालांकि, NIA ने इस छापेमारी के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। स्थानीय पुलिस और NIA की मौजूदगी से क्षेत्र में हलचल मच गई।

जांच के दौरान विशाल शर्मा के घर को पूरी तरह सील कर दिया गया, और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस कार्रवाई ने इमिग्रेशन के नाम पर होने वाली गैरकानूनी गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं। NIA की यह जांच अवैध इमिग्रेशन नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकती है।
- Rajasthan New: मुख्यमंत्री मेरे पद की नहीं, खुद के पद की चिंता करें न जाने कब पर्ची बदल जाएगी: जूली
- भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही गांव के 5 लोगों की मौके पर मौत
- गोवा नाइट क्लब हादसे की इन-साइड स्टोरीः संगीत की धुन पर नाचते और गुनगुनाते लोग… फिर अचानक हुआ जोरदार ब्लास्ट और मच गई चीख-पुकार, हिल गया पूरा इलाका
- ‘मैं मर्डर करके आया हूं’… दराती से गला रेतकर बेटे ने की मां की हत्या, फिर थाने पहुंचकर खाकी को सुनाई खूनी कहानी
- पॉवर गॉशिप: नेताजी को मुद्दा नहीं उठा पाने का रह गया मलाल…सुनवाई के बराबर गिनाई सीनियरिर्टी…सर, मैंने करवा दिया…बड़े चर्चे हैं इनके साहब…यह तो हद है…बीजेपी में कास्ट कटिंग


