एन.आई.ए. ने आतंकवादी लखबीर लंडा (terrorist Landa) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। एन.आई.ए. ने आतंकवादी लंडा की 4 एकड़ जमीन जब्त कर ली है। बता दें कि पंजाब के तरनतारन में लंडा की जमीन जब्त की गई है।

आतंकवादी लखबीर लंडा मोहाली में हुए आर.पी.जी. अटैक का मुख्य मास्टरमाइंड है जिसके चलते एन.आई.ए. ने यह बड़ी कार्रवाई की है.

जिक्रयोग्य है कि 6 मई की शाम को पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की तीसरी मंजिल में बड़ा धमाका हुआ था। इस दौरान पूरी बिल्डिंग के शीशे चकनाचूर हो गए थे। विस्फोट के दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ था। धमाके के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था।

NIA seizes 4 acres of land belonging to terrorist Landa