शिवम मिश्रा, रायपुर। झीरम घाटी नक्सली हमले को लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की कवायद सवालों के घेरे में है. एनआईए ने बिना लिखित नोटिस दिए फोन काल कर कांग्रेस नेता दौलत रोहरा को बयान देने के लिए बुला लिया. एनआईए कार्यालय पहुंचे कांग्रेस नेता ने अधिकारियों से लिखित में नोटिस की मांग की है, जिसके बाद वे वकील से सलाह लेने के बाद कदम उठाएंगे.

दौलत रोहरा ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि एनआईए ने मुझे झीरम कांड के मामले में बुलाया था. अनिरुद्ध साओ के नाम से किसी अधिकारी ने मंगलवार को फोन करके मुझे बुलाया था. मुझे यहां आकर पता चला कि मेरा बयान लेना है. मैंने उनको कहा कि आपने नोटिस इश्यू नहीं किया है. नोटिस इश्यू करिए, मुझे उसके बाद मुझे बयान देना है या नहीं देना है. वह मेरी इच्छा के अनुरूप है. एनआईए ने 6 साल पहले अपनी जांच पूरी कम्पलीट करके कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दिया और मैंने हाईकोर्ट में एनआईए के खिलाफ केस लगाया है तो मुझे आप नोटिस देंगे तो उसके बाद ही मैं आपको जवाब दे पाऊंगा. वह अभी नोटिस बना रहे हैं और अभी मुझे देंगे.

उन्होंने कहा कि मैंने और शिखा वाजपेई ने हाईकोर्ट में एनआईए के खिलाफ याचिका दायर किया कि एनआईए ने जांच सही तरीके से सही दिशा में नहीं किए, जिसकी हमने हाईकोर्ट में शिकायत की है. हाईकोर्ट ने सेंट्रल गवर्नमेंट को इसके कागज भेजे और अभी वह जांच चल रही है. राज्य शासन ने भी एनआईए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की है. मुझे ऐसा लगता है कि इन्हीं शिकायतों के आधार पर एनआईए ने जांच शुरू की है. लेकिन इनका कहना है कि एनआईए की जांच कभी खत्म नहीं होती, ये जांच कभी भी शुरू हो जाती है.

दौलत रोहरा ने कहा कि एनआईए ने जिस हिसाब से जांच की है, वह सही ढंग से नहीं हुई. इन लोगों ने बैठे-बैठे रिपोर्ट बनाकर पेश कर दी है. झीरम कांड के 17 दिन बाद विद्या भैया का निधन हुआ और झीरम कांड के 6 दिन बाद हम लोग गाड़ी लेने दरभा थाने गए थे तो विद्या भैया की चप्पल और उनके सामान लेकर आए थे. जबकि एनआईए की जांच कमेटी 5 दिन बाद गठित हो चुकी थी, तो जमीनी स्तर पर किसी प्रकार की जांच क्यों नहीं हुई. उस समय हमसे क्यों पूछताछ नहीं की गई, आज 6 साल बाद इन्हें हम याद क्यों आ रहे हैं. जब मैंने एनआईए के खिलाफ कोर्ट में केस लगाया है तो मुझे बयान देना है नहीं देना यह तो मेरे अधिकार क्षेत्र में आता है तो मुझे नोटिस मिलेगी तो मैं अपने वकील से इस बारे में बात करूंगा.