NIA की टीम ने आज सुबह-सुबह जालंधर, होशियारपुर में रेड मारी है। जालंधर में सुबह करीब 6 बजे NIA ने फ्रैंड्स कालोनी में एक घर में रेड की है, जिसके कारण इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। एकाएक टीम के आने से हड़कंप मचा हुआ है। रेड के दौरान NIA की टीम के साथ पंजाब की पुलिस भी बड़ी संख्या में मौजूद थी।
आपको बता दें कि इस मामले में कोई भी अधिकारी बयान सामने नहीं आया है। पंजाब पुलिस के अधिकारी भी इस विषय में अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं। वही अब तक यह स्पष्ट नहीं नहीं हुआ है कि यह रेड किस मामले से जुड़ी है।
होशियारपुर में भी NIA की Raid
जालंधर के साथ-साथ होशियारपुर के टांडा में भी सुबह-सुबह NIA ने गढ़ी मोहल्ला में घर में दबिश दी है। सुबह 6 बजे NIA की टीम ने रेड की है। इस दौरान पंजाब पुलिस भी NIA की टीम के साथ मौजूद है।
- हाईकोर्ट ने एनटीपीसी सीपत के खिलाफ जनहित याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना और सुरक्षा निधि भी जब्त
- कांग्रेस की OBC एडवाइजरी कमेटी गठित: उत्तर से 3 नाम , लखनऊ के प्रो. रविकांत बनाए गए सदस्य
- वॉक पर निकला टाइगर: राहगीरों की थम गई सांसे, देखें Video
- चलती ट्रेन से पटरी पर गिरा मिलिट्री का जवान, ऊपर से गुजर गई 4 ट्रेन, फिर हुआ चमत्कार
- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को इलाहाबाद HC से राहत, जमानत पर रिहा करने का आदेश