शब्बीर अहमद,भोपाल। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर आईएएस नियाज खान और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज दोनों के बीच भोपाल में मुलाकात की तारीख तय हुई थी. इसे लेकर आईएएस नियाज खान ने कहा कि मैं एक आईएएस अधिकारी हूं. मैं किसी डायरेक्टर से मिलने नहीं जाऊंगा. जिसको मेरे से मिलना है, वो मंत्रालय आकर मिल सकता है.

इससे पहले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने नियाज खान से मिलने की इच्छा जताई थी. मुस्लिम नरसंहार पर फिल्म बनाने के नियाज खान के ट्वीट के बाद विवेक अग्निहोत्री ने मिलने का अपॉइंटमेंट मांगा था. चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए विवेक अग्निहोत्री आज भोपाल आए हुए हैं.

भोपाली यानी होमोसेक्सुअल! डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के बयान पर मचा घमासान, दिग्विजय ने कहा- ये आपका निजी अनुभव होगा, पूर्व मंत्री बोले- माफ़ी मांगे, नहीं तो दर्ज करवाएंगे FIR

IAS नियाज खान PWD में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ हैं. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह गोधरा कांड पर भी फिल्म बनाने की मांग थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान जारी किया था. मुस्लिम कीड़े नहीं, उनके नरसंहार पर भी फिल्म बनाई जाए ऐसा भी कहा था. गुरुवार को आईएएस नियाज खान को शिवराज सरकार ने नोटिस जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने नियाज खान से 7 दिन में जवाब मांगा है. उन्होंने सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया है.

IAS पर चला सरकार का डंडा: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर ट्वीट करने वाले नियाज खान को नोटिस जारी, 7 दिन में मांगा जवाब

सरकार ने नोटिस मिलने के बाद IAS अफसर नियाज खान ने फिर ट्वीट में लिखा कि आप कुरान में गहरी आस्था रखते हैं और सभी के लिए प्यार करते हैं तो आपका दिल स्टील बन जाता है. हमेशा न्याय के साथ खड़े रहो, ईश्वर तुम्हें शक्ति देगा. आगे उन्होंने लिखा है कि इंसान से नहीं सिर्फ भगवान से डरो अल्लाह को बहादुरी पसंद है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus