भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां राष्ट्रीय स्तर के इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर पर हॉस्टल की वार्डन ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत 20 मई को दिल्ली स्थित हेड क्वार्टर मैं दर्ज कराई गई है. वार्डन का आरोप है कि डायरेक्टर उन्हें हॉस्टल में ही रात रुकने के लिए दबाव बनाते हैं. जबकि लॉकडाउन के कारण हॉस्टल खाली पड़ा है. हॉस्टल वार्डन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फेशन टेक्नोलॉजी एक प्रतिष्ठित संस्थान है. हॉस्टल की वार्डन ने इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सुब्रोतो बिस्वास पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वार्डन का आरोप है कि डायरेक्टर बिस्वास पर हॉस्टल में ही रात रुकने का दबाव बनाते हैं. जबकि उनका घर हॉस्टल के ठीक पास में ही है. ऐसे में उनका हॉस्टल में रुकने का कोई औचित्य नहीं था. साथ ही महिला वार्डन ने ये भी बताया कि लॉकडाउन के कारण हॉस्टल खाली पड़ा है और कोई छात्राएं नहीं हैं. जिसका फायदा उठाकर उन पर हॉस्टल में रात रुकने का दबाव बनाया जाता है.

इसे भी पढ़ें ः क्लर्क के घर से CBI ने 2.17 करोड़ किया बरामद, रिश्वत लेते FCI के 3 मैनेजरों के साथ हुआ था गिरफ्तार

महिला वार्डन की शिकायत के मुताबिक डायरेक्टर उनके साथ कई बार अश्लील हरकत करने की कोशिश कर चुके हैं. उन्हें कई बार गलत इरादों से भी छुआ, लेकिन उन्होंने साहस और हिम्मत जुटाकर उसका विरोध किया.

इसे भी पढ़ें ः एमपी में इस तारीख के बाद खोले जाएंगे स्कूल, कॉलेज! मंत्री समूह का गठन

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें