सदफ हमीद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अब कोरोना नियंत्रण में आ गया गया है। इसके साथ ही अब स्कूल, कॉलेजों को खोलने की भी तैयारी शुरु कर दी गई है। स्कूल कॉलेज खोलने के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है। मंत्रियों का यह समूह स्कूल, कॉलेज को खोलने से संबंधित अपनी अनुशंसाएं देगा। मंत्री समूहों की अनुशंसा के बाद इस पर अंतिम निर्णय जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट द्वारा लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें ः क्लर्क के घर से CBI ने 2.17 करोड़ किया बरामद, रिश्वत लेते FCI के 3 मैनेजरों के साथ हुआ था गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से स्कूल कॉलेज के नए सत्र शुरु किये जा सकते हैं। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्कूल कॉलेजों के लिए नई गाइड लाइन बनाई जा सकती है। ताकि बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।

इसे भी पढ़ें ः सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, कलेक्टर रेट पर वेतन देने के निर्देश

आपको बता दें कोरोना के नियंत्रण में आने के साथ ही अब 1 जून से प्रदेश को गाइड लाइन के साथ अनलॉक किया जा रहा है। अनलॉक की गाइड लाइन 1 जून से 15 जून तक लागू रहेगी। अनलॉक में भोपाल और इंदौर जिले को ज्यादा छूट नहीं दी जाएगी। दोनों जिलों में कोरोना के केस अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें ः NHM के बाद अब सीनियर डॉक्टरों ने खोला मोर्चा, स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर आंदोलन की दी चेतावनी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें