Nifty Top Gainer and Top Loser: शेयर बाजार अच्छी खासी बढ़त के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 304 अंकों की बढ़त के साथ 69,825 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 20969 के स्तर पर बंद होने में सफल रहा. शुक्रवार को निफ्टी मिडकैप 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 44,400 के स्तर पर बंद हुआ.

बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 41104 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी आईटी में 1.31 फीसदी की अच्छी बढ़त दर्ज की गई और यह 33393 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बैंक करीब एक फीसदी मजबूत होकर 47,262 के स्तर पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पिछले हफ्ते के अंत में 20,268 के स्तर पर बंद हुआ था. इस तरह इस हफ्ते निफ्टी ने 701 अंकों की बड़ी छलांग लगाई. यह लगातार छठा हफ्ता है जब निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ है. अब निफ्टी के साप्ताहिक चार्ट पर लगातार छह ग्रीन कैंडल्स बन गई हैं.

निफ्टी साप्ताहिक लाभ (Nifty Top Gainer and Top Loser)

एनएसई का निफ्टी इंडेक्स इस हफ्ते लगातार छठे हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ. इस हफ्ते निफ्टी ने 701 अंकों की रैली दी, जो रिकॉर्ड रैली कही जाएगी. इस हफ्ते बाजार में अडानी ग्रुप के शेयर में जबरदस्त तेजी आई और बढ़त इतनी थी कि अडानी ग्रुप की बाजार पूंजी 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई. इस दौरान निफ्टी 50 ने न सिर्फ 21 हजार का मनोवैज्ञानिक स्तर देखा. हालांकि आज निफ्टी 21000 के स्तर पर टिक नहीं पाया और 21000 के बेहद करीब बंद हुआ.

इस हफ्ते सोमवार को निफ्टी ने अपने निचले स्तर 20530 से कारोबार की शुरुआत की थी. यह गैप अप ओपनिंग थी, वरना पिछले शुक्रवार को निफ्टी की क्लोजिंग 20,268 के स्तर पर हुई थी. निफ्टी ने अपने लेवल 20,268 से 20969 तक का सफर तय किया. निफ्टी ने यहां से 701 अंकों की रैली दी. इस सप्ताह यहां भारी लाभ हो सकता है.

साप्ताहिक टॉप गेनर (Nifty Top Gainer and Top Loser)

निफ्टी 50 के शेयर गेनर की बात करें तो सबसे ज्यादा गेनर अदानी पोर्ट्स का शेयर रहा. इस हफ्ते अदानी पोर्ट्स में 23.57 फीसदी की तेजी देखी गई. शुक्रवार को एनएसई पर अदानी पोर्ट्स 1022.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इस सप्ताह दूसरा सबसे बड़ा साप्ताहिक लाभ वाला शेयर रहा. इस हफ्ते पावर ग्रिड में कुल 8.75 फीसदी की बढ़त रही और यह 228.60 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह हफ्ते का तीसरा सबसे बड़ा बढ़त वाला शेयर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रहा, जो 7.42 फीसदी की बढ़त के साथ 614.15 के स्तर पर बंद हुआ. इस सप्ताह BPCL में भी 7.41 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और इसका साप्ताहिक समापन मूल्य 470.45 रहा. इस हफ्ते का पांचवां गेनर स्टॉक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन रहा जो 7.55 फीसदी बढ़कर 118.80 के स्तर पर बंद हुआ.

साप्ताहिक टॉप लूज़र (Nifty Top Gainer and Top Loser)

हालांकि इस हफ्ते बाजार गुलजार रहे और निफ्टी 50 में 701 अंकों की तेजी रही, लेकिन इस दौरान कुछ शेयर ऐसे भी रहे जो गिरावट के साथ बंद हुए. इन टॉप वीकली लूजर्स शेयरों में सबसे पहला नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर का है. इस हफ्ते यह शेयर 1.61 फीसदी से ज्यादा गिरकर 2522.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

इस हफ्ते का दूसरा हारने वाला स्टॉक भारती एयरटेल रहा. इसमें करीब 1.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 1000.25 रुपये पर बंद हुआ. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड इस सप्ताह गिरावट में बंद हुआ. इसमें 1.18 फीसदी की गिरावट आई और यह 201.00 के स्तर पर बंद हुआ.