Ivory Coast Team All Out On 7 Runs: अगर आपसे कहा जाए कि टी20 इंटरनेशनल मैच में एक टीम 7 रनों पर ऑलआउट हो गई…इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल है, लेकिन ऐसा हुआ है. आइवरी कोस्ट की टीम के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

Ivory Coast Team All Out On 7 Runs: टी20 क्रिकेट में हमेशा ही चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है. इस फॉर्मेट में खिलाड़ी पहली गेंद से रन बटोरते हैं. 20 ओवरों में बड़े स्कोर बनना आम बात हो चुकी है, लेकिन एक टीम ने टी20 इंटरेशनल मैच में कुछ ऐसा किया कि उसके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. ये टीम सिर्फ 7 रनों पर सिमट गई. मतलब टीम के पूरे 11 खिलाड़ी सिर्फ 7 रन ही बना सके. आखिर कहां हुआ ये कारनामा और किस टीम की हुई ऐसी हालत, चलिए जानते हैं.

दरअसल, 7 रनों पर ऑलआउट होने वाली टीम आइवरी कोस्ट है, जिसके नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो कोई भी टीम दोहराना नहीं चाहेगी. यह यह मैच टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका उप-क्षेत्रीय क्वालीफायर सी 2024 के तहत नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट खेला गया, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

कैसे बना सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड?

दरअसल, यह मुकाबला नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 20 ओवर में 271/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आइवरी कोस्ट की पूरी टीम सिर्फ 7.3 ओवर में 7 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. आइवरी कोस्ट का यह प्रदर्शन क्रिकेट फैंस के लिए हैरान करने वाला था.

नाइजीरिया का शानदार प्रदर्शन

नाइजीरिया ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सेलिम सलाउ ने 53 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसके अलावा इसहाक ओकेपे ने 65 रन और सुलेमान रनसेवे ने 50 रन बनाए.

आइवरी कोस्ट के 7 बैटर्स का खाता नहीं खुला

आइवरी कोस्ट के लिए ओपनर औटारा मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 4 रन बनाए. 7 बैटर्स का खाता नहीं खुला. तीन बल्लेबाजों ने 1-1 रन बनाया.  नाइजीरिया ने यह मुकाबला 264 रनों से जीत लिया, जो टी20 इंटरनेशनल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत रही.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत

303 रन – चेक रिपब्लिक बनाम तुर्की (2019)
257 रन – श्रीलंका बनाम केन्या (2007)
264 रन – नाइजीरिया बनाम आइवरी कोस्ट (2024)

सबसे कम स्कोर का इतिहास

आइवरी कोस्ट से पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मंगोलिया और आइल ऑफ मैन के नाम था, जो 10-10 रन पर ऑलआउट हुई थीं, लेकिन आइवरी कोस्ट का यह प्रदर्शन टी20 इतिहास में पहली बार सिंगल डिजिट स्कोर पर ऑल आउट होने का मामला है.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर

7 रन – आइवरी कोस्ट बनाम नाइजीरिया (नवंबर, 2024)
10 रन – मंगोलिया बनाम सिंगापुर (सितंबर, 2024)
10 रन – आइल ऑफ मैन बनाम स्पेन (फरवरी, 2023)
12 रन – मंगोलिया बनाम जापान (मई, 2024)
17 रन – मंगोलिया बनाम हॉन्ग कॉन्ग (अगस्त, 2024)
18 रन – माली बनाम तंजानिया (सितंबर, 2024)