नई दिल्ली। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली सरकार ने यह फैसला यलो अलर्ट में जाने से पहले ही एहतियातन उठाया है. दिल्ली में रविवार को कोरोना के 290 नए मरीज मिले, जो 10 जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में 10 जून को 305 कोविड मामले दर्ज किए गए थे. कोविड संक्रमण दर 4 जून को 0.67 प्रतिशत थी. इस समय ये 0.55 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

5 जनवरी से भीमराव अंबेडकर के जीवन पर होने वाला म्यूजिकल प्ले स्थगित, बढ़ते कोरोना केसेज की वजह से दिल्ली सरकार ने लिया फैसला

 

अगर लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी कोरोना की संक्रमण दर 0.50 फीसदी रहती है, तो मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता पर चलने के साथ बाजारों में सम-विषम (ऑड-ईवन) फॉर्मूला लागू होगा, जबकि दूसरी कई पाबंदियां भी लागू हो जाएंगी. वहीं शैक्षणिक संस्थानों के साथ सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, समेम्लन कक्ष, बैंक्वेट हॉल, स्पॉ एंड वेलनेस क्लिनिक, योगा संस्थान व जिम बंद हो जाएंगे.

दिल्लीवालों को डराने लगा कोरोना, 10 जून के बाद एक दिन में मिले सबसे ज्यादा 290 मरीज

 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रिय कोविड मामलों की संख्या भी शहर में 1,000 का आंकड़ा पार कर गई है और इस समय 1,103 है, जो 1 जुलाई के बाद सबसे अधिक है, जब 1,357 सक्रिय कोविड मामले थे. शहर में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 से एक मरीज की मौत भी हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 25,105 हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के अब तक 79 मामलों का पता चला है. इनमें से 23 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

 

आज मामले काबू में नहीं आए, तो जारी हो सकता है येलो अलर्ट

कोरोना की संक्रमण दर .50 फीसदी से पार जाने के साथ ही दिल्ली सरकार और उसकी एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. अगर सोमवार को संक्रमण दर नीचे नहीं आया, तो दिल्ली में येलो अलर्ट घोषित कर दिया जाएगा. सरकार ने एहतियातन रविवार को ही रात्रि कर्फ्यू का एलान कर दिया है, लेकिन येलो अलर्ट जारी होते ही सबसे बड़ा असर मेट्रो सेवा पर पड़ेगा. फिलहाल पूरी क्षमता के साथ चल रही मेट्रो में 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे. वहीं, बाजार भी सम-विषम फार्मूले पर खुलेंगे. दिल्ली कोविड के ग्रेप पर चलने लगेगी. आगे अगर संक्रमण दर बढ़ती है, तो उसी क्रम में पाबंदियां भी सख्त होती जाएंगी.

 

अगर येलो अलर्ट हुआ, तो ये पाबंदियां होंगी लागू

  • मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता पर चलेगी.
  • शैक्षणिक संस्थानों के साथ सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, सम्मेलन कक्ष, बैंक्वेट हॉल, स्पॉ एंड वेलनेस क्लीनिक, योग संस्थान व जिम बंद हो जाएंगे.
  • रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा रात्रि कर्फ्यू.
  • सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच दुकानें व शॉपिंग माल सम-विषम फार्मूले पर खुलेंगे.
  • सुबह 8 से रात 10 बजे तक 50 फीसदी की क्षमता पर रेस्तरां और दोपहर 12 से रात 10 तक 50 फीसदी की क्षमता पर बार खुलेंगे.