नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना के 290 नए मरीज सामने आए. ये 10 जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है. शहर में कोविड 19 संक्रमण की संख्या अब 14 लाख 43 हजार 352 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में 10 जून को 305 कोविड मामले दर्ज किए गए थे. पिछले 24 घंटों में कोविड 19 से एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. अब कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 25,105 हो गई है. कोविड संक्रमण दर भी 0.55 प्रतिशत तक पहुंच गई है. शहर ने 4 जून को उच्चतम 0.67 प्रतिशत कोविड संक्रमण दर दर्ज की थी.

OMICRON से निपटने की कवायद, दिल्ली सरकार ने दिए 15 क्रॉयोजेनिक टैंकर खरीदने के ऑर्डर, अब ऑक्सीजन के परिवहन में नहीं आएगी दिक्कत

 

दिल्ली ने अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन प्रकार के 79 मामलों का पता लगाया है. इनमें से 23 को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. सक्रिय कोविड मामलों की संख्या भी शहर में 1,000 का आंकड़ा पार कर गई है और इस समय 1,103 है, जो 1 जुलाई के बाद सबसे अधिक है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि दिल्ली में 1 जुलाई को सबसे अधिक 1,357 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए थे. इस समय 583 कोविड रोगी हैं, जिनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

दिल्ली में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 2 दिनों में वसूला गया 1.54 करोड़ रुपए का जुर्माना

 

गौरतलब है कि दिल्ली ने शुक्रवार को भी 180 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए थे. शहर में 15 जून के बाद से 0.29 प्रतिशत उच्चतम पॉजिटिविटी रेट भी दर्ज की गई थी. 16 जून को शहर में 212 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे. ओमिक्रॉन वेरिएंट के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा क्रिसमस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में भीड़ को काबू करने में जुटा प्रशासन, Odd-Even लागू और अतिक्रमण हटाना शुरू

 

वहीं दिल्ली सरकार ने पिछले दो दिनों में कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कुल 7 हजार 778 मामलों के साथ 1.54 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला. जुर्माने के अलावा, पूर्वी दिल्ली में 1 हजार 245 और उत्तर में 1 हजार 446 उल्लंघनों के साथ 163 प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 7,778 को मास्क नहीं पहनने, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने और एक एरिया में भीड़ द्वारा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया.