पटना। भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्हें जया बच्चन से लाठी खाने का सौभाग्य मिला था। दरअसल फिल्म ‘द ग्रेट लीडर’ की शूटिंग के दौरान जया बच्चन ने एक सीन में उन्हें जोर से लाठी मार दी थी, और वो भी कोई एक बार नहीं बल्कि तीन-चार बार! एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए निरहुआ ने हंसते हुए कहा जया जी ने मुझे डांटा नहीं लेकिन दो-तीन लाठी मार दी। सीन ऐसा था जहां मैंने अपनी पत्नी पर हाथ उठाया और जया जी मां के किरदार में थीं। उन्हें गुस्सा आया और उन्होंने मुझे लाठी से पीट दिया।
अभी भी कमर में दर्द महसूस होता है
निरहुआ ने मजाकिया अंदाज में बताया कि जया बच्चन शूटिंग के दौरान पूरी तरह किरदार में डूब चुकी थीं। उन्होंने कहा मुझे लगा था कि वो झूठ-मूठ में मारेंगी लेकिन उन्होंने तो सच्ची में मार दिया। निरहुआ ने आगे कहा मैंने कहा- अरे बहुत जोर से लग गया। तो जया जी बोलीं- फिर तुम ऐसे काम क्यों करते हो?
जया जी की लाठी मेरे लिए प्रसाद थी
निरहुआ ने इस अनुभव को प्रसाद की तरह बताया और कहा कि किसी कलाकार के लिए इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा कि अमिताभ बच्चन पिता और जया बच्चन मां के रोल में हों। उन्होंने कहा भले ही मार पड़ी हो लेकिन वो भी मेरे लिए सम्मान की बात थी।
भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर
निरहुआ की यह फिल्म ‘द ग्रेट लीडर’ भोजपुरी सिनेमा के उन चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में से है जिसमें बॉलीवुड के दिग्गजों ने भी अभिनय किया। निरहुआ ने इस मौके को यादगार बताया और कहा कि ऐसे अनुभव कलाकार की यादों में जीवनभर के लिए बस जाते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें